आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर कैसे बदलते हैं Aadhaar Number Ka Mobile Kaise Badle

आधार कार्ड बनाने वाली केंद्रीय एजेंसी जिसे यूआईडीएआई (UIDAI) के नाम से जाना जाता है | इसने आधार कार्ड को अपडेट रखने और सही रखने के लिए बहुत ही आसान तरीका बना दिया है (Keeping your aadhaar update is a very easy process now) | आप इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों प्रकार से कर सकते हैं (Aadhaar can be updated both online and offline)|

यदि आप अपने आधार नंबर का मोबाइल बदलना चाहते हैं, तो आपके लिए एक बहुत ही आसान तरीका है, जिसे कि हम यहां पर आपको इस स्टेप बाय स्टेप बताएंगे कि इसे कैसे करना है |

सामान्यतया, लोग अपने आधार में अपना पता, नाम, जन्म तिथि, जेंडर, मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी को बदल वाला चाहते हैं |

आप चाहे तो अपना पता ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर भी बदल सकते हैं, लेकिन यदि आप मोबाइल को बदलना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए दिए गए इस तरीके को अपनाएं तो आपका मोबाइल नंबर बदल जाएगा |

इस तरीके को आप तब भी अपना सकते हैं, जब आपका पुराना मोबाइल, जो आधार कार्ड में दर्ज था, वह खो गया है या वह आपकी कब्जे में नहीं है या किसी वजह से बंद हो गया है |

आइए आपको बताते हैं यह कैसे करें –

स्टेप 1 – सबसे पहले आपको आधार इनरोलमेंट सेंटर जाना होगा जो आपके पास में ही है.

स्टेप 2 – आधार कार्ड का अपडेशन फॉर्म, जो वहां पर उपलब्ध है, उसे सही प्रकार से भरे.

स्टेप 3 – इस फार्म में केवल अपना वह मोबाइल नंबर दर्ज करें जो कि इस समय आपके पास है और आप उसे इस्तेमाल भी कर रहे हैं. आपको अपने पुराने नंबर को इस फॉर्म में दर्ज करने की कोई आवश्यकता नहीं है.

स्टेप 4 – साथ ही साथ आपको इसके लिए, यानी मोबाइल चेंज करने के लिए, किसी भी तरह के proof देने की आवश्यकता नहीं है.

स्टेप 5 – आधार कार्ड सेंटर में मौजूद एग्जीक्यूटिव, आपकी रिक्वेस्ट को रजिस्टर कर लेगा.

स्टेप 6 -इसके बाद वह आपको एक एक्नॉलेजमेंट स्लिप देगा, जिसमें यू.आर.एन. नंबर (URN Number) लिखा होगा जिसे बाद में आप इसकी status जानकारी के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं.

इसके लिए आपको ₹50 फीस भी देनी होगी, जो कि वही पर एग्जीक्यूटिव आपसे रिक्वेस्ट ले रहा होगा, वह आपसे लेगा और यह फीस सरकार द्वारा निर्धारित है, इसलिए इसमें कोई शंका नहीं है.

इस प्रकार रिक्वेस्ट दर्ज होने के 90 दिनों के अंदर ही आपका मोबाइल नंबर, आपके आधार के साथ जुड़ जाएगा और आप इसका इस्तेमाल कर सकेंगे. 90 दिन लिमिट अधिकतम सीमा है. वैसे सामान्यतया यह 15 दिनों से लेकर 30 दिनों के अंदर ही हो जाता है.