
यदि आप इंटरनेट पर समय बिताते हैं या आपको ज़रा भी इसपर Interest है तो आप Adnow से अच्छा पैसा कमा सकते हैं | इससे पैसे कमाने के लिए आपके पास कोई अपनी वेबसाइट (या फ्री ब्लॉग) होना जरूरी है |
Free में ब्लॉग कैसे बनायें
यदि आप अभी- अभी शुरुवात कर रहें हैं तो आप free ब्लाग नेटवर्क का इस्तेमाल कर सकते हैं | इसके लिए आप blogspot.com, wix.com, weebly.com से शुरुवात कर सकते हैं | इनमें से blogspot.com सबसे अच्छा है | Blogspot शुरुवात के लिए ठीक है लेकिन यदि आपको यह काम ठीक लगे तो जल्दी ही आप अपनी खुद की वेबसाइट बना लें |
अपनी वेबसाइट या ब्लाग कैसे बनाए
इसके लिए आपको सबसे पहले अपना मनपसंद एक Domain खरीदना होगा, जिसे आप GoDaddy या BigRock से खरीद सकते हैं | इसके बाद आपको इस डोमेन को किसी सर्वर में Host करना होगा जिसके लिए आप GoDaddy, BogRock या Hostgator जैसी वेबसाइट पर जा सकते हैं | Hosting करने के बाद आप WordPress इनस्टॉल करके कोई बढ़िया थीम लगायें और अपने पोस्ट/आर्टिकल Publish करे |
अब पैसे कमाने का तरीका
आप अपनी वेबसाइट से पैसे तभी कमा सकते हैं जब आपके आर्टिकल/ पोस्ट लोग पढ़ते हो यानि आपकी वेबसाइट पर ट्रैफिक हो | चलिए मान लेते हैं आपकी वेबसाइट पार ठीक – ठाक ट्रैफिक है |
Adnow एक ऐसा एड नेटवर्क है जिसमें की Advertisement, Related Post की तरह आता है, इसलिए इसमें काफी लोग क्लिक करते हैं | क्लिक करने से ही आपको पैसा मिलता है | यदि आपकी साईट पार 1000 लोग रोजाना आते हैं तो आप इसमें से पैसा जरूर कमा सकते हैं | यदि 5000 लोग रोजाना आते हैं तो आप लगभग $4-$6 प्रतिदिन यानि (250 रुपये से लेकर 400 रुपये प्रतिदिन) कमा सकते हैं | अधिक ट्रैफिक होने पर कमाई भी उसी अनुपात में बढ़ जायेगी |
Adnow का हिस्सा कैसे बने यानी रजिस्ट्रेशन कैसे कराएँ
Adnow में रजिस्ट्रेशन करना बहुत ही आसान है | इसके लिए आप यहां क्लिक करे | इसके बाद जो स्क्रीन आयेगी उसकी इमेज नीचे दी गयी है, इसे भरे और Submit करें |
आपके मेल पार Confirmation आयेगा, जिसे Confirm करें और लोगिन करें | अब आप Sites पर क्लिक करे और फिर Add Site पर | यहां अपनी वेबसाइट या ब्लाग से सारे डिटेल भरे और Add पार क्लिक करें (नीचे इमेज दी गयी है) |
अब एक-दो दिन इन्तजार करें (कभी-कभी 7 दिन भी लग जाते हैं) Adnow द्वारा आपकी Request स्वीकृत हो जायगी | Site स्वीकृत होने की बाद Status के नीचे Active लिखा होगा | यहां पर वेबसाइट पर क्लिक करें और फिर Add a Widget पर | बाई साइड पर Option को अपने अनुसार Adjust कर लें | फिर HTML पार क्लिक करके कोड को कापी करे और अपनी वेबसाइट पर पेस्ट करे (जहाँ पर आप Ads को display करना चाहते हैं) |
Adnow से पैसा कैसे प्राप्त करें
इससे पैसा पाने के तीन तरीके फेमस है – PayPal, Payoneer, Webmoney. लेकिन India के लिए Paypal सबसे बेहतर है और कम चार्ज करने वाला भी है, इसलिए PayPal अपनाए, जिससे सीधे आपके बैंक के खाते में पैसे आ जायेंगे |
Adnow से PayPal से पैसा पाने के लिए $50 कम से कम आपके Adnow खाते का Balance होना चाहिए, जोकि बहुत जल्दी हो जाता है | Payment, weekly मिलता है |
Click Here to Know More about Payoneer
Adnow और Google Adsense में क्या बेहतर है
यह कहना तो मुस्किल है कि कौन सा बेहतर है क्योकि यह Person to Person बदलता है | लेकिन हम आपको कुछ विशेष फीचर दोनों के बतातें है जिससे आप इनमें अंतर कर पायेंगे –
- Adnow में Approval बहुत आसान है और जल्दी ही आपका अकाउंट काम करने लगता है जबकि Google Adsense में काफी समय लगता है और अधिकतर Account स्वीकार नहीं किए जाते है |
- Adnow में $50 काम से कम (PayPal के लिए) का minimum PayOut जबकि Google Adsense में $100 है |
- Adnow की तुलना में Google Adsense अधिक reliable है |
Adnow के बारे में अधिक जानकारी पायें
नीचे एक वीडियो है जिसमें पूरा प्रोसीजर दिया गया है और साथ ही पेमेन्ट प्रूफ भी दिखाया गया है, आप जरूर देखें