
अजित वाडेकर का जीवन परिचय (Ajit Wadekar Biography In Hindi Language)
नाम : अजित वाडेकर
जन्म : 1 अप्रैल, 1941
जन्मस्थान : मुम्बई (महाराष्ट्र)
अजित वाडेकर क्रिकेट के ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने लगातार तीन सीरीज जीतीं जिनमें 2 विदेश में तथा एक भारत में खेली गई । किसी अन्य कप्तान ने लगातार दो विदेशी सीरीज नहीं जीती है । इसी कारण उन्हें ‘लकी क्रिकेटर’ कह कर भी पुकारा जाता है । अजित वाडेकर को 1971 में वेस्टइंडीज दौरे के वक्त टीम का कप्तान बनाया गया था । वह कप्तान तब बन पाए थे जब क्रिकेट की चयन समिति के अध्यक्ष के रूप में विजय मर्चेन्ट ने उन्हें अपना वोट दिया था ।
अजित वाडेकर का जीवन परिचय (Ajit Wadekar Biography In Hindi)
अजित वाडेकर का पूरा नाम अजित लक्ष्मन वाडेकर है । उनका जन्म मुम्बई (महाराष्ट्र) में हुआ था । सफल कप्तान रहने के अतिरिक्त अजित बाएं हाथ के बल्लेबाज व कुशल फील्डर रहे । उनका अन्तरराष्ट्रीय कैरियर 8 वर्ष का रहा । वाडेकर ने 37 टैस्ट मैच खेले, जिनमें 2113 रन 31.07 के औसत से बनाए । उन्होंने एकमात्र शतक (143 रन) 1967-68 में न्यूजीलैंड के विरुद्ध बनाया था । चार बार अजित 90 या अधिक रन बनाकर आउट हुए, पर शतक पूरा नहीं कर सके । एक बार उन्होंने 99 रन भी बनाए ।
अजित वाडेकर ने दो प्रतिष्ठित कॉलेजों-एलफिन्सटन व रूजा में शिक्षा ग्रहण की । उन्होंने बम्बई विश्वविद्यालय का 1957 से 1962 तक प्रतिनिधित्व किया । वह 1961-62 में बम्बई विश्वविद्यालय टीम के कप्तान भी रहे । उन्होंने 1961-62 में एम.सी.सी. के विरुद्ध विश्वविद्यालय की संयुक्त टीम की कप्तानी भी की । विश्वविद्यालय खेलों में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 1958-59 में दिल्ली के विरुद्ध रहा जब उन्होंने 324 रन बनाए । इसी प्रदर्शन के कारण उन्हें रणजी ट्रॉफी टीम में 1974-75 तक स्थान मिला रहा ।
इसे भी पढ़ें-
17 वर्षों के कैरियर में उन्होंने कुल 4288 रन 57.94 के औसत से (73 मैचों में) बनाए । रणजी ट्रॉफी मैच में उनका स्कोर बहुत अच्छा रहा । उन्होंने 1966-67 के रणजी ट्रॉफी मैच में 323 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर मैसूर के विरुद्ध बनाया । अजित ने कुल 18 दलीप ट्रॉफी मैच खेले जिनमें 6 में वह वेस्ट जोन के कप्तान रहे । उन्होंने बम्बई टीम की 6 बार कप्तानी की ।
अजित ने इंग्लैंड के 1967 के दौरे पर काउंटी मैचों में 835 रन बनाए तथा टैस्ट मैचों में 242 रन बनाए जिनमें सर्वाधिक स्कोर 91 का रहा । 1967-68 में न्यूजीलैंड दौरे पर उन्होंने एकमात्र शतक लगाया । उस दौरे पर उन्होंने 47.14 के औसत से कुल 330 रन बनाए ।
उपलब्धियां : अनिल कुंबले का जीवन परिचय
अजित वाडेकर भारतीय क्रिकेट टीम के एकमात्र ऐसे कप्तान हैं जिन्होंने लगातार 3 सीरीज जीती हैं | जिनमें दो विदेशी धरती पर तथा एक भारत में जीती |
अजित ने 37 टेस्ट मैचों में 2113 रन 31.07 के औसत से बनाए ।
उन्होंने एकमात्र टेस्ट शतक न्यूजीलैंड में न्यूजीलैंड के विरुद्ध 1967-68 में बनाया जिसमें 143 रन बनाए ।
उन्होंने रणजी ट्राफी मैचों में 12 शतक लगाए |
Tags : Ajit Wadekar Biography, Ajit Laxman Wadekar Biography In Hindi, Ajit Wadekar Image, Ajit Laxman Wadekar Ka Jeevan Parichay.