अन्तरिक्ष के बारे में रोचक जानकारी Amazing Facts About Universe in Hindi

हम जब किसी नदी, समुद्र या Mountain के पास जाकर देखते तब हमें एहसास होता है कि हम कितने छोटे है | इसी तरह यदि आप आसमान की तरफ देखते है तो फिर यह एहसास करते हैं कि हम बहुत छोटे है | सारा घमण्ड खत्म हो जाता है और सुकून मिलता है, पूरे शरीर में एक अजीब सा एहसास होता है | तो आइये आज हम जानते है पूरे Universe के बारे में कुछ रोचक जानकारी |

1. Astronauts के लिए नासा द्वारा 3D Printed पिज्जा बनाने पर काम चल रहा हैं |

2. शनि गृह की रिंग ठोस नहीं होती हैं बल्कि वे धुल, बर्फ और चट्टानों से बनी होती हैं |

3. Space से चीन की दीवाल नहीं दिखती हैं लेकिन वहां का प्रदूषण जरूर नज़र आता है |

4. सन 1962 में अमेरिका ने Space में एक हाइड्रोजन बम फोड़ा था जोकि हिरोशिमा में फोड़े गए बम से 100 गुना शक्तिशाली था |

5. International Space Station में Astronauts रोजाना 15 Sunrise और 15 Sunset देखते हैं |

6. International Space Station को बनाने में 150 बिलियन अमेरिकी डालर खर्च हुए जोकि भारतीय रुपये में 10000 खरब के लगभग होता है |

7. सन 1977 में बहुत दूर Space से एक Signal दिखा जोकि 72 सेकंड तक रहा | हम आज भी नहीं जानते कि वह कहाँ से आया था |

8. Space में बहुत बढ़ा पानी का भण्डार तैर रहा हैं जोकि पूरे समुद्र के पानी का 140 ट्रिलियन गुना है |

9. क्या आप जानते हैं कि International Space Station में पेशाब को विशेष ट्रीटमेंट प्लांट से गुजारा जाता है और इसे फिर से पीने योग्य बनाकर फिर से पीया हैं |

10. Space में जाना एक रोमांचक अनुभव हो सकता है | लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक स्पेस सूट की कीमत लगभग 80 करोड़ रुपये है |

11. Space में केवल वही लोग जा सकते हैं जो खुशदिल मिजाज के होते हैं | रोने-धोने वाले लोग वहां नहीं जा सकते | क्योकि यदि किसी के आंसूं आ गए तो क्या होगा वे स्पेस में नीचे तो गिर नहीं सकते |

12. Astronauts का कहना है कि Space की महक बिलकुल गरम लोहे या वेल्डिंग के दौरान निकलने वाले धुएं जैसी होती होती है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *