
अपर्णा पोपट का जीवन परिचय (Aparna Popat Biography In Hindi Language)
नाम : अपर्णा पोपट
जन्म : 18 जनवरी, 1978
जन्मस्थान : मुम्बई (महाराष्ट्र)
अपर्णा पोपट भारत की सर्वश्रेष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ियों में से एक है | वह लगातार 8 वर्षों तक राष्ट्रीय महिला चैंपियन रह चुकी हैं | उन्होंने 1998 में फ्रेंच ओपन में महिलाओं का एकल खिताब भी जीता है | उन्हें 2005 में ‘अर्जुन पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है |अपर्णा पोपट को देश की अति श्रेष्ठ शटलर समझा जाता है । उन्होंने राष्ट्रीय तथा अन्तरराष्ट्रीय दोनों स्तर पर ख्याति पाई है ।
अपर्णा पोपट का जीवन परिचय (Aparna Popat Biography In Hindi)
1998 में अपर्णा ने अपना पहला राष्ट्रीय (सीनियर) खिताब जीता । इसके पश्चात् लगातार 8 वर्षों तक वह महिलाओं का एकल राष्ट्रीय खिताब जीतती रही हैं । उन्होंने 69वें सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में फरवरी 2005 में जमशेदपुर में आखिरी राष्ट्रीय खिताब जीता ।
राष्ट्रीय स्तर पर खेल में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के अतिरिक्त उन्होंने अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर भी अच्छा प्रदर्शन करके ख्याति अर्जित की है । 1996 में अपर्णा विश्व जूनियर चैंपियनशिप में डेन्मार्क में रनर-अप रहीं ।
अपर्णा में खेल प्रतिभा खूब है परन्तु उन्हें अभी अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर चमकना बाकी है । अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर चीनी खिलाड़ियों का दबदबा है । उन पर विजय पाने के लिए अभी अपर्णा को और मेहनत करनी होगी ।
अपर्णा को वर्ष 2005 के लिए ‘अर्जुन पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया ।
उपलब्धियां
अपर्णा पोपट ने लगातार 8 वर्षों तक महिला बैडमिंटन जीती है |
1996 में डेन्मार्क में हुई विश्व जूनियर चैंपियनशिप में अपर्णा रनर-अप रहीं |
1998 में पेरिस में हुए फ्रेंच ओपन मुकाबले में अपर्णा ने महिलाओं का एकल खिताब जीता |
1998 में कुआलालंपुर में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में उन्होंने रजत पदक जीता |
2005 में अपर्णा पोपट को ‘अर्जुन पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया |
Tags : Aparna Popat Biography In Hindi, Aparna Popat Information In Hindi, Aparna Popat Photos, Aparna Popat Achievements, Aparna Popat History, Aparna Popat Jeevan Parichay, Aparna Popat Badminton.