अपर्णा पोपट का जीवन परिचय Aparna Popat Biography In Hindi

Aparna Popat Biography In Hindi

अपर्णा पोपट का जीवन परिचय (Aparna Popat Biography In Hindi Language)

Aparna Popat Biography In Hindi

नाम : अपर्णा पोपट
जन्म : 18 जनवरी, 1978
जन्मस्थान : मुम्बई (महाराष्ट्र)

अपर्णा पोपट भारत की सर्वश्रेष्ठ बैडमिंटन खिलाड़ियों में से एक है | वह लगातार 8 वर्षों तक राष्ट्रीय महिला चैंपियन रह चुकी हैं | उन्होंने 1998 में फ्रेंच ओपन में महिलाओं का एकल खिताब भी जीता है | उन्हें 2005 में ‘अर्जुन पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया है |अपर्णा पोपट को देश की अति श्रेष्ठ शटलर समझा जाता है । उन्होंने राष्ट्रीय तथा अन्तरराष्ट्रीय दोनों स्तर पर ख्याति पाई है ।

अपर्णा पोपट का जीवन परिचय (Aparna Popat Biography In Hindi)

1998 में अपर्णा ने अपना पहला राष्ट्रीय (सीनियर) खिताब जीता । इसके पश्चात् लगातार 8 वर्षों तक वह महिलाओं का एकल राष्ट्रीय खिताब जीतती रही हैं । उन्होंने 69वें सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में फरवरी 2005 में जमशेदपुर में आखिरी राष्ट्रीय खिताब जीता ।

राष्ट्रीय स्तर पर खेल में अपनी पकड़ मजबूत बनाने के अतिरिक्त उन्होंने अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर भी अच्छा प्रदर्शन करके ख्याति अर्जित की है । 1996 में अपर्णा विश्व जूनियर चैंपियनशिप में डेन्मार्क में रनर-अप रहीं ।

अपर्णा में खेल प्रतिभा खूब है परन्तु उन्हें अभी अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर चमकना बाकी है । अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर चीनी खिलाड़ियों का दबदबा है । उन पर विजय पाने के लिए अभी अपर्णा को और मेहनत करनी होगी ।

अपर्णा को वर्ष 2005 के लिए ‘अर्जुन पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया ।

उपलब्धियां

अपर्णा पोपट ने लगातार 8 वर्षों तक महिला बैडमिंटन जीती है |

1996 में डेन्मार्क में हुई विश्व जूनियर चैंपियनशिप में अपर्णा रनर-अप रहीं |

1998 में पेरिस में हुए फ्रेंच ओपन मुकाबले में अपर्णा ने महिलाओं का एकल खिताब जीता |

1998 में कुआलालंपुर में हुए राष्ट्रमंडल खेलों में उन्होंने रजत पदक जीता |

2005 में अपर्णा पोपट को ‘अर्जुन पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया |

More Info Wikipedia Here

Tags : Aparna Popat Biography In Hindi, Aparna Popat Information In Hindi, Aparna Popat Photos, Aparna Popat Achievements, Aparna Popat History, Aparna Popat Jeevan Parichay, Aparna Popat Badminton.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *