अर्जुन अटवाल का जीवन परिचय Arjun Atwal Biography In Hindi

Arjun Atwal Biography In Hindi

अर्जुन अटवाल का जीवन परिचय – Arjun Atwal Biography And Life History In Hindi Language

Arjun Atwal Biography In Hindi

नाम : अर्जुन अटवाल
जन्म : 20 मार्च, 1973
जन्मस्थान : आसनसोल (प. बंगाल)

अर्जुन अटवाल भारत के पहले गोल्फ खिलाड़ी हैं जिन्होंने यू.एस., पी.जी.ए. टूर में खिलाड़ी के रूप में भाग लिया | इसके अतिरिक्त वह ऐसे पहले खिलाड़ी हैं जिन्होंने एशियाई पी.जी.ए., टूर में 10 लाख डालर से अधिक कमाई की है | अर्जुन अटवाल पहले ऐसे भारतीय गोल्फ खिलाड़ी हैं जिन्होंने यूरोपीय टूर में ‘आर्डर ऑफ मेरिट’ जीता है | उन्होने वर्ष 2003 में ‘एशियाई आर्डर ऑफ मेरिट’ में भी सर्वश्रेष्ठ स्थान पाया है |

अर्जुन अटवाल का जीवन परिचय – Arjun Atwal Ka Jeevan Parichay And Life History

अर्जुन अटवाल भारत के सर्वश्रेष्ठ गोल्फ खिलाड़ियों में से एक हैं । उन्होंने गोल्फ में एक प्रोफेशनल खिलाड़ी के रूप में अभूतपूर्व सफलता हासिल की है । उन्होंने प्रतिष्ठित यू.एस., पी.जी.ए. टूर में खेल कर प्रथम भारतीय खिलाड़ी होने का गौरव पाया है । जब अर्जुन किशोरावस्था में ही थे, तब उन्होंने गोल्फ की ट्रिक्स व बारीकियां सीख ली थीं । उन्होंने रॉयल कलकत्ता गोल्फ क्लब के हरे-भरे मैदानों में इस खेल को भली-भांति सीखा था । 1995 में वह इस खेल के ‘प्रोफेशनल’ खिलाड़ी बन गए । उनकी ऊंचाई 6 फुट एक इंच है ।

इसके पश्चात् उन्होंने एशियाई टूर में अपने खेल की श्रेष्ठता साबित कर दी । उन्होंने 2003 में एशियाई ‘आर्डर ऑफ मेरिट’ में सर्वश्रेष्ठ स्थान प्राप्त किया । वर्ष 2003 में अर्जुन भारत के ऐसे पहले खिलाड़ी बने जिन्होंने एशियाई पी.जी.ए. टूर में 10 लाख अमेरिकी डॉलर से अधिक की कमाई की । उन्होंने ‘हीरो होंडा मास्टर्स’ में भारत में एक स्ट्रोक से जीत हासिल कर इतनी बड़ी रकम पर विजय प्राप्त की ।

इसे भी पढ़ें- जीव मिल्खा सिंह का जीवन परिचय

अटवाल जीव मिल्खा सिंह के बाद दूसरे खिलाड़ी हैं जिन्हें ‘यूरोपियन टूर’ की सदस्यता हासिल हुई है । अर्जुन को एक अन्य मामले में भी प्रथम खिलाड़ी होने का श्रेय प्राप्त है । वह ऐसे प्रथम भारतीय हैं जिन्होंने ‘यूरोपीय टूर आर्डर ऑफ मेरिट’ जीता है । यह खिताब उन्होंने 2002 में ‘काल्टेक्स सिंगापुर मास्टर्स’ में जीता था ।

2003 में अटवाल ने यूरोपीय टूर में दूसरी बार सफलता हासिल की । उन्होंने ‘केरिस वर्ग मलेशियाई ओपन’ में अमेरिकी ओपन विजेता रिटीफ गूजन को हराकर चार शॉट विजय हासिल की ।

अटवाल ने 2004 में यू.एस. पी.जी.ए. टूर में पहली बार भाग लिया और बेहतरीन प्रदर्शन किया । फिर 2005 में भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया, यद्यपि उन्होंने ‘बेल साउथ क्लासिक’ में एक छोटी हार का सामना किया ।

उपलब्धियां :

अर्जुन अटवाल भारत के टॉप प्रोफेशनल गोल्फ खिलाड़ी है ।

वह ऐसे पहले भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने यू.एस. पी.जी.ए. टूर में खेला है |

अटवाल ऐसे पहले खिलाड़ी हैं जिन्होने अपने खेल कैरियर में 10 लाख से अमेरिकी डॉलर से अधिक कमाई की ।

वह पहले भारतीय गोल्फ खिलाड़ी है जिन्होंने टूर का ‘आर्डर ऑफ मेरिट’ जीता है |

2003 में उन्होंने ‘एशियाई ऑर्डर ऑफ मेरिट’ में टॉप किया था |

Tags : Arjun Atwal Biography In Hindi, Arjun Atwal Golfer, Arjun Atwal Life History And Essay, Arjun Atwal Ka Jeevan Parichay.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *