
चुनी गोस्वामी का जीवन परिचय (Chuni Goswami Biography In Hindi Language)
नाम : चुनी गोस्वामी
जन्म : 15 जनवरी, 1938
जन्मस्थान : किशोरगंज (प. बंगाल)
चुनी गोस्वामी का नाम भारतीय फुटबाल इतिहास में बहुत इज्जत से लिया जाता है | उन्होंने 1962 के जकार्ता एशियाई खेलों में उस भारतीय फुटबाल टीम का नेतृत्व किया जिसने पहली बार एशियाई स्तर पर स्वर्ण पदक जीता था | उन्हें 1963 में ‘अर्जुन पुरस्कार’ प्रदान किया गया तथा 1983 में उन्हें ‘पद्मश्री’ देकर सम्मानित किया गया ।
चुनी गोस्वामी का जीवन परिचय (Chuni Goswami Biography In Hindi)
भारतीय फुटबाल के स्वर्ण युग में चुनी गोस्वामी भारत की राष्ट्रीय टीम के मुख्य खिलाड़ियों में से एक रहे । वह स्ट्राइकर पोजीशन पर खेलते रहे । उनका पूरा नाम सुबिमल गोस्वामी है । जिन्हें फुटबाल प्रेमी चुनी गोस्वामी के नाम से जानते हैं ।
उनका जन्म 15 जनवरी 1938 को बंगाल के दक्षिण कलकत्ता के किशोरगंज में हुआ था । उनके पिता का नाम प्रमोथोनाथ गोस्वामी था । उन्होंने तीर्थोवाटी इंस्टिट्यूट कलकत्ता स्कूल से प्रारम्भिक शिक्षा प्राप्त की थी । फिर कलकत्ता स्कूल के कुमार आशुतोष कॉलेज से शिक्षा ग्रहण की । उनके स्कूल के फुटबाल कोच सिबदास बनर्जी थे तथा उनके प्रथम फुटबाल कोच का नाम बलईदास चटर्जी था ।
चुनी गोस्वामी बाईं ओर के भीतरी भाग तथा दायीं ओर के भीतरी सिरे पर ‘स्ट्राइकर’ पोजीशन पर खेलते रहे । उन्होंने 1953 में अपना पहला महत्वपूर्ण मैच कलकत्ता लीग के किसी भी क्लब में शामिल होने के पूर्व खेला था । यह मैच रांची में एक प्रदर्शन मैच था जो उन्होंने आई.एफ.ए. (इलेवन) की ओर से खेला था ।
1954 में उन्होंने प्रोफेशनल कैरियर की शुरुआत मोहन बागान जैसे महत्वपूर्ण क्लब के जूनियर खिलाड़ी के रूप में की । 29 मई 1954 को मोहन बागान तथा ईस्टर्न रेलवे के बीच हुए इस मैच में वह मोहन बागान की ओर से खेले और टीम ने 3-0 से जीत हासिल की ।
1950 तथा 1960 के दशक में भारतीय फुटबाल की स्थिति संतोषजनक रही और टीम ने अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान कायम की । इसका श्रेय चुनी गोस्वामी तथा कुछ अन्य कुशल फुटबाल खिलाड़ियों को जाता है । तब भारतीय फुटबाल टीम की स्थिति आज से कहीं बेहतर थी ।
1955 में वह पहली बार मोहन बागान की ओर से विदेश दौरे पर गए । 1955 से 1956 के बीच वह इंडोनेशिया, सिंगापुर तथा हागकांग दौर पर मोहन बगान की ओर से खेले । उनके 1955 में हुए प्रथम अन्तरराष्ट्रीय मैच में मोहन बागान का मुकाबला इंडोनेशिया टीम से था । जिसमें 4-4 से मैच बराबरी पर रहा |
17 वर्ष की आयु में चुनी गोस्वामी ने 1955 में बंगाल संतोष ट्रॉफी टीम की ओर से खेला और बंगाल टीम ने मैसूर टीम को हरा कर चैंपियनशिप जीत ली । 1956 में वह भारत की ओलंपिक टीम के सदस्य रहे और टीम ने चीन की टीम को हरा कर 1-0 से मुकाबला जीत लिया ।
1957 में चुनी गोस्वामी ने आल इंडिया यूनिवर्सिटी फुटबाल चैंपियनशिप में हिस्सा लिया, बंगाल टीम के वह कप्तान थे और टीम ने बम्बई युनिवर्सिटी टीम को 1-0 से हरा कर मुकाबला जीत लिया ।
उनके कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन तब देखने को मिला, जब 1962 में जकार्ता में हुए एशियाई खेलों में भारतीय टीम ने स्वर्ण पदक जीता । उस समय टीम के कप्तान चुनी गोस्वामी थे और फाइनल में भारत ने कोरिया को 2-1 से हराया था । भारत की ओर से ये गोल जरनैल सिंह तथा पी.के. बनर्जी ने किये थे ।
1958 में चुनी गोस्वामी को वेटरन्स स्पोर्टस क्लब कलकत्ता द्वारा ‘बेस्ट फुटबॉलर’ पुरस्कार दिया गया । इसी वर्ष यानी 1958 के एशियाई खेलों में तथा 1960 के रोम ओलंपिक खेलों में चुनी गोस्वामी भारतीय टीम के सदस्य थे । गोस्वामी ने मोहन बागान टीम का 1960 से 1964 तक नेतृत्व किया । उनकी कप्तानी के दौरान टीम ने राष्ट्रीय स्तर पर हुई सभी प्रतियोगिताओं में बेहद अच्छा प्रदर्शन किया और डूरंड कप में भी टीम का प्रदर्शन लाजवाब रहा ।
1962 में गोस्वामी को एशिया का ‘सर्वश्रेष्ठ स्ट्राइकर’ का पुरस्कार दिया गया । 1963 में उन्हें भारत सरकार द्वारा ‘अर्जुन पुरस्कार’ दिया गया और 1983 में उन्हें ‘पद्मश्री’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया ।
1986 से 1989 तक चुनी गोस्वामी टाटा फुटबाल अकादमी, झारखंड राज्य के डायरेक्टर रहे । 2005 में वह कोलकाता कारपोरेशन के शेरिफ रहे तथा 2005 में मोहन बागान ने उन्हें ‘रत्न’ सम्मान प्रदान किया ।
उनका खेल में गेंद पर कमाल का नियंत्रण रहता था और उन्हें यह पता रहता था कि अपने साथी खिलाड़ी को कैसे और कब गेंद देनी है । यदि उन्हें फुटबाल के इतिहास में सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ फुटबाल खिलाड़ी कहा जाए तो शायद गलत नहीं होगा ।
उपलब्धियां
- उन्होंने जूनियर मोहन बागान क्लब के लिए 1946 से 1954 तक खेला ।
- सीनियर मोहन बागान क्लब में उन्होंने 1954 से 1968 तक खेला तथा पांच बार वह मोहन बागान क्लब के कप्तान रहे ।
- 1954 में अपना पहला बड़ा मैच मोहन बागान की ओर से खेला जिसमें टीम का मुकाबला ईस्टर्न रेलवे से था और टीम 3-0 से मुकाबला जीत गई ।
- 17 वर्ष की उम्र में बंगाल टीम की ओर से खेला और टीम ने मैसूर को हरा कर 1955 में संतोष ट्राफी जीत ली |
- 1956 में वह पहली बार टीम में शामिल हुए और भारतीय टीम का मुकाबला चीन की ओलंपिक टीम से था जिसमें टीम 1-0 से जीत गई |
- 1957 में उन्होंने बंगाल टीम की कप्तानी की और ऑल इंडिया युनिवर्सिटी फुटबाल में बम्बई युनिवर्सिटी को 1-0 से हरा कर मुकाबला जीता |
- 1958 में चुनी गोस्वामी को कलकत्ता वेटरन्स स्पोर्ट्स क्लब की ओर से ‘बेस्ट फुटबालर’ का अवॉर्ड दिया गया |
- 1962 में जकार्ता एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली टीम के कप्तान चुनी गोस्वामी थे |
- 1962 में उन्हें ‘बेस्ट स्ट्राइकर ऑफ एशिया’ चुना गया ।
- तेल अवीव एशियाई कप में रजत पदक जीतने वाली भारतीय टीम के वह कप्तान थे |
- 1963 में उन्हें ‘अर्जुन पुरस्कार’ दिया गया |
- 1983 में उन्हें ‘पद्मश्री’ प्रदान किया गया |
- 1986 से 1989 तक वह झारखंड राज्य के टाटा फुटबाल अकादमी के डायरेक्टर रहे ।
- 2005 में वह कोलकाता कारपोरेशन के शेरिफ बने ।
- 2005 में मोहन बागान ‘रत्न’ चुने गए |
Tags : Chuni Goswami Biography, Chuni Goswami Football Player, Chuni Goswami Achievement, Chuni Goswami History, Chuni Goswami Jeevan Parichay.