
सी. के. नायडू का जीवन परिचय – CK Nayudu Biography Life History And Essay In Hindi Language
नाम : सी. के. नायडू
जन्म : 13 अक्टूबर, 1895
जन्मस्थान : नागपुर (महाराष्ट्र)
मृत्यु : 14 नवम्बर, 1967
सी. के. नायडू का पूरा नाम कोट्टारी कंकैया नायडू ( Cottari Kanakaiya Nayudu) था । वह भारत के प्रथम टैस्ट कप्तान रहे । वह भारत के प्रथम क्रिकेटर थे जिन्हें ‘पद्मभूषण’ से सम्मानित किया गया । 1933 में उन्हें विज्डन द्वारा ‘क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ चुना गया |
कर्नल कोट्टारी कंकैया नायडू को प्यार से सभी लोग सी. के. कह कर पुकारा करते थे । भारत के प्रथम टैस्ट मैच में वह भारतीय टीम के कप्तान थे । यह मैच 1932 में इंग्लैंड के विरुद्ध खेला गया था । यद्यपि इंग्लैंड की टीम पूरी तरह मजूबूत थी लेकिन सी.के. नायडू की कप्तानी में भारतीय टीम ने जमकर उनका मुकाबला किया ।
सी. के. नायडू ने आंध्र प्रदेश, केन्द्रीय भारत, केन्द्रीय प्रोविन्सेज एंड बरार, हिन्दू, होल्कर यूनाइटेड प्राविन्स तथा भारतीय टीमों के लिए क्रिकेट खेला ।
1932 में इंग्लैंड दौरे के दौरान सी. के. नायडू ने प्रथम श्रेणी के सभी 26 मैचों में हिस्सा लिया, जिनमें 40.45 की औसत से 1618 रन बनाए और 65 विकेट लिए । अगले ही वर्ष अर्थात 1933 में सी. के. नायडू को विज्डन द्वारा ‘क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ चुन लिया गया ।
इसे भी पढ़ें- वीनू मांकड का जीवन परिचय
सी. के. नायडू का कद छह फुट से भी ऊंचा था । वह दाहिने हाथ के खिलाड़ी थे । उनकी शारीरिक बनावट एथलीट की भांति हृष्ट-पुष्ट थी अत: अपने जोरदार स्ट्रोक और तेज हिट के कारण विरोधियों के खेल के दबाव को कम कर देते थे । 1926-27 में उन्होंने खासी लोकप्रियता प्राप्त की जब उन्होंने बम्बई में 100 मिनट में 187 गेंदों पर 153 रन बना दिए जिनमें 11 छक्के तथा 13 चौके शामिल थे । यह मैच ‘हिन्दू’ की टीम की तरफ से ए. ई. आर. गिलीगन की एम. सी. सी. के विरुद्ध खेल रहे थे ।
सी. के. नायडू के नाम किसी एक सीजन में इंग्लैंड में सर्वाधिक छक्के (किसी विदेशी खिलाड़ी द्वारा) लगाने का रिकार्ड भी है । 1932 में सी. के. नायडू ने कमाल का खेल दिखाते हुए 32 छक्के लगाए ।
यद्यपि सी. के. नायडू का अन्तरराष्ट्रीय कैरियर बहुत छोटा रहा । उन्होंने मात्र 7 टैस्ट मैच खेले, लेकिन भारतीय क्रिकेट जगत में उन्होंने अपना महत्त्वपूर्ण स्थान बनाया । उनकी इस उपलब्धि के लिए उन्हें भारत सरकार द्वारा 1956 में ‘पद्मभूषण’ प्रदान किया गया, जो भारत का तीसरा सबसे बड़ा राष्ट्रीय पुरस्कार है | 14 नवम्बर, 1967 को इन्दौर में सी.के. नायडू का देहान्त हो गया ।
सी. के. नायडू की उपलब्धियां :
- सी. के. नायडू भारत के प्रथम टैस्ट कप्तान बने |
- सी. के. नायडू को 1933 में विज्डन द्वारा ‘क्रिकेटर ऑफ द ईयर’ चुना गया |
- नायडू भारत के पहले क्रिकेटर थे जिन्हें सरकार द्वारा ‘पद्मभूषण’ (1956) देकर सम्मानित किया गया |
- प्रथम श्रेणी के 26 मैचों में भाग लेकर उन्होंने 40.25 के औसत से 1618 रन बनाए ।
- ‘हिन्दू’ की टीम की ओर से खेलते हुए बम्बई में (1926-27) उन्होने 100 मिनट में 11 छक्के व 13 चौके लगाकर 153 रन बनाए |
Tags : CK Nayudu Biography, C K Nayudu Cricketer Life History And Essay In Hindi, Cottari Kanakaiya Nayudu Award, CK Nayudu In Hindi, CK Nayudu Ka Jeevan Parichay.