
घुंघराले बालों की देखभाल करने कारगर उपाय curly hair care tips in hindi
चेहरे की संपूर्ण सुंदरता में 50 प्रतिशत भाग बालों का होता है, इसलिए इसकी खास देखभाल भी बहुत जरूरी है. पर कर्ली बाल वालों के सामने बालों की देखभाल को लेकर कई तरह की चुनौतियां रहती है, क्योंकि कई बार हम ऐसी छोटी छोटी गलतियां भी कर जाते हैं, जो हमारे बालों के लिए हानिकारक होती है. इसलिए कर्ली बालों की सही देखभाल का तरीका एकदम अलग होता है और इसे जानना बहुत जरूरी है।
माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल करें Mild Shampoo use Kare
- हर किसी के बालों का टेक्सचर अलग-अलग होता है. उसी के हिसाब से बालों के लिए अलग-अलग शैंपू और कंडीशनर होते हैं.
- हेयर एक्सपर्ट का कहना है कि कर्ली बाल वालों को माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए. माइल्ड शैंपू में भी कर्ली बालों के लिए अलग माइल्ड शैंपू आता है, इससे बालों में रूखापन खत्म हो जाता है और चमक बरकरार रहती है.
- यह आपको सल्फेट फ्री के नाम से भी बाजार में मिल सकता है. यह जड़ों को अच्छे से साफ करता है.
- ध्यान रखें कि शैंपू में सोडियम लॉरियल सल्फ्रेड और एल्युमीनियम लॉरियल सल्फ्रेड न हो, इससे बालों में रूखापन आ जाता है.
कर्ली बाल हो तो क्या करें क्या ना करें What To Do and What to Avoid
- कर्ली बाल वाले साधारण शैंपू का इस्तेमाल न करें, हमेशा अपने बालों के अनुरूप शैंपू का इस्तेमाल करना चाहिए। कर्ली बालों के लिए बाजार में उनके हिसाब से अलग शैंपू मौजूद है। शैंपू के साथ कंडीशनर का भी हमेशा इस्तेमाल करना चाहिए।
- हो सके तो बालों को रोज धोएं, नहीं तो एक दिन छोड़कर दूसरे दिन बालों को जरूर धोएं ताकि बाल हमेशा साफ रहे।
- बालों में कंघी करने के लिए कभी छोटी दांत वाले कंघी या ब्रश का इस्तेमाल न करें। हमेशा बड़े दांत वाले ब्रश या कंघी चुने।
- गीले कर्ली बालों को सुखाने या बनाने के लिए ब्रश या कंघी का इस्तेमाल न करें। इसकी जगह आप बालों पर तौलिया लपेट ले, पर तौलिए से रगड़े नहीं।
- अपने बालों में हर तरह के शैंपू, कंडीशनर और जैल का इस्तेमाल न करें। एक ही ब्रांड के शैंपू और कंडीशनर का इस्तेमाल करें।
- कर्ली बालों में ऐसे हेयर स्टाइल न बनाएं जो देखने में तो काफी अच्छा लगे, पर खोलने में काफी दर्द और दिक्कत हो।
- महीने में एक बार बालों की डीप कंडीशनिंग जरूर करें और गर्म तेल से बालों की मसाज भी करें।
मॉइश्चराइजर कंडीशनर का इस्तेमाल करें Moisturizer Conditioner Ka Use Kare
- स्वस्थ बालों के लिए डीप कंडीशनर सबसे अच्छा उपाय है, इसलिए इसका नियमित इस्तेमाल करना चाहिए। इससे क्यूटिकल्स तो मुलायम बने ही रहते हैं साथ में जड़ों को आवश्यक पोषण भी प्राप्त हो जाता है.
- इसमें मौजूद हाइड्रोलाइजेड वीट प्रोटीन, जोजोबा ऑयल और गिल्सरीन बालों के लिए काफी लाभदायक होता है. प्रोटीन, जोजोबा ऑयल क्यूटिकल्स को मुलायम बनाए रखता है.
चुने सही टूल Use Right Tools For Curly Hairs in Hindi
- कर्ली बालों की देखभाल सामान्य बालों की तरह नहीं करनी चाहिए.
- कर्ली बालों में कंघी करने के लिए कभी भी प्लास्टिक की कंघी का इस्तेमाल न करें, यह बालों के लिए हानिकारक होती है. इसलिए हमेशा वुडेन कंघी का इस्तेमाल करना चाहिए.
- अगर बाल ज्यादा रूखे हैं तो ऐसे ही कंघी न करे. आप उंगलियों से बालों में जोजोबा ऑयल लगा ले और फिर कंघी करें, नहीं तो रूखे बालों में कंघी करने से बाल टूट भी सकते हैं.
स्ट्रेटनिंग की चाह में बालों को नुकसान न पहुंचाएं Don’t Damage Your Hair To Make Curly Hair Straight
- अक्सर देखा जाता है कि कभी-कभार लड़कियां अपना लुक बदलने के लिए घर पर ही प्रेस से बालों को स्ट्रेट करने लगती है. इससे बाल तो रूखे होने ही लगते हैं साथ ही यह बालों के लिए बहुत ज्यादा हानिकारक भी होता है.
- घर में खुद से करने की बजाय पार्लर से टेंपरेरी स्ट्रेटनिंग करा सकती है, लेकिन आप इससे भी बचे. आप अपने आपको कुछ नया लुक देना चाहती है तो कोई नया हेयर स्टाइल आजमा सकती है इसके लिए आप किसी हेयर एक्सपर्ट की सलाह ले सकती है.
महीने में एक बार स्पा ट्रीटमेंट ले Take Spa Treatment in 1 Month
- कर्ली बाल वालों को माह में एक बार स्पा ट्रीटमेंट जरूर लेना चाहिए. स्पा में पहले बालों को शैंपू करके उन के बालों के हिसाब से हेयर कंसट्रेट और पैक को मिलाकर लगाया जाता है.
- फिर उसके बाद बालों की मसाज की जाती है. उसके बाद डीप शैंपू और कंडीशनिंग किया जाता है.
- इससे बालों को आवश्यक पोषण तो मिलता ही है साथ में बाल भी मुलायम बने रहते हैं और चमक भी बरकरार रहती है.
- इसका असर कम से कम 15 दिनों तक रहता है. आप महीने में दो बार भी इस ट्रीटमेंट को ले सकती है.
- कर्ली बाल वालों के अलावा साधारण बाल वालों के लिए भी यह ट्रीटमेंट काफी लाभदायक है.
घर पर मसाज करें Massage Your Hair At Home
- आप महीने में एक दो बार खुद ही घर पर बालों की मसाज कर सकती है. इसके लिए आप जैतून का तेल यानी ऑलिव ऑयल और कैस्टर ऑयल को मिलाकर घर पर ही मसाज कर सकती है.
- नारियल के तेल से भी आप सिर की मालिश कर सकती है. इसके अलावा आप घर पर ही पैक बनाकर बालों में लगा सकती है.
- सेब, केला और संतरे के गूदे को मिलाकर और उसका पैक बनाकर लगाएं.
- अंडा, शहद और ग्लिसरीन को मिला कर के भी आप बालों में लगा सकती है.
- मेहंदी, आंवला और शिकाकाई का पैक बना कर के भी आप बालों को स्वस्थ रख सकती है.