आपके मरने के बाद आपका गूगल अकाउंट कैसे अपनेआप डिलीट होगा

गूगल अकाउंट कैसे अपनेआप डिलीट होगा

आज बहुत से लोग गूगल के अकाउंट का इस्तेमाल किसी न किसी रूप में जरूर कर रहे हैं – जैसे जीमेल, गूगल मैप, गूगल सर्च आदि। कुछ जीमेल का अकाउंट खोल कर इन सेवाओं का इस्तेमाल करते है तो कुछ एंड्राइड में खाता खोल कर इसे इस्तेमाल करते हैं।

यदि आप जिन्दा नहीं रहते हैं, तब आपका अकाउंट और उस पर गूगल द्वारा स्टोर की गयी तमाम सूचना का कोई मतलब नहीं है। इसलिए आजकल लोग इसे अपने ज़िंदा रहते ही ऐसी सेट्टिंग कर सकते हैं, जिससे सब तरह की Information अपनेआप ही डिलीट हो जाएगी। आइये इस आर्टिकल में इसके बारे जानते हैं, कि यह कैसे किया जा सकता है।

आप चाहें तो अपने अकाउंट का कण्ट्रोल अपने किसी सगे सम्बन्धी को भी दे सकते हैं या सब कुछ डिलीट भी कर सकते हैं। यदि आपका अकाउंट एक निश्चित समय तक नहीं खोला जाता है।

यह सेटिंग करने के स्टेप्स

  • आप myaccount.google.com पर जाएँ;
  • फिर Data & personalization पर क्लिक करें;
  • नीचे स्क्रॉल करें और “Make a plan for your account” सेलेक्ट करें;
  • अब Start में क्लिक करें।

अब गूगल आपको configure करने का Option देगा कि वह क्या करे जब आप गूगल सेवा का इस्तेमाल करना बंद कर दें। तो ऐसे में आप ये सेटिंग्स कर सकते हैं –

  • आप यह सेलेक्ट करें कि गूगल आपके अकाउंट कितने दिन इनएक्टिव होने पर यह कार्यवाही करे। इसमें 3 महीने डिफ़ॉल्ट रूप से आता है, लेकिन आप इसे 18 महीने तक बढ़ा सकते हैं। लेकिन गूगल आपको 1 महीने पहले मेल और टेक्स्ट मैसेज से जरूर सूचित करेगा कि आपका अकाउंट किस दिन इनएक्टिव हो जाएगा।
  • आप अपना फोन नंबर यहाँ जरूर भर दें, जिस नंबर पर आप यह सूचना प्राप्त करना चाहते हैं।
  • आप यह भी देख लें कि आपने जो मेल इसमें दिया है, वह सही है और साथ ही रिकवरी की सूचना भी सही है।
  • उसके बाद “Next” में क्लिक करें।

अब आप यह सेटिंग करेंगे कि आपकी सूचना को कौन-कौन एक्सेस कर सकता है, या आपके अकाउंट को मैनेज कर सकता है, और लोगों को क्या दिखेगा, जब आप गूगल सेवाएं नहीं इस्तेमाल कर रहें हैं या आपके मृत्यु हो जाती है।

  • आप 10 Contact डाल दें जहाँ पर गूगल उस स्थिति में संपर्क कर सके, जब आप इनएक्टिव हैं। साथ ही आप यह सेलेक्ट करें कि ऐसे लोगों के साथ कौन सा डाटा शेयर करना है – जैसे आपके कॉन्टेक्ट्स, क्रोम की हिस्ट्री, जीमेल, गूगल फोटो और बहुत कुछ. वे लोग यह सब इनफार्मेशन, अकाउंट इनएक्टिव होने के 3 महीने तक एक्सेस कर पाएंगे। मैं recommend करूँगा की आप अपने पति/पत्नी या सगे सम्बन्धी के साथ यह जरूर शेयर करें।
  • आप एक Auto-reply भी बना दें, जिससे अकाउंट इनएक्टिव होने पर आपके जीमेल अकाउंट से उन सभी को मेल कर दें, जिन्हे आपने सूचित करने के लिए सेट किया है । आप यहाँ पर एक मैसेज लिखेंगें, जिसमें आप कहेंगें कि आप जीमेल नहीं इस्तेमाल कर रहें हैं और आपकी मृत्यु हो गयी है। (आप यहाँ यह भी सेट कर सकते है कि यह मेल केवल आपके कांटेक्ट के ईमेल पर ही जाए, अन्य पर नहीं। )
  • “Next” दबाएं।
  • अंत में आपको सेलेक्ट करना है कि 3 महीनों तक, सेलेक्ट की सूचनाओं को निर्धारित अकाउंट में भेजने के बाद आपका अकाउंट automatically डिलीट होगा या नहीं। गूगल का यह भी कहना कि इन सूचनाओं में पब्लिक इनफार्मेशन भी शामिल है और यूट्यूब वीडियो भी।
  • “Review Plan” पर क्लिक करें।
  • “Confirm Plan” पर क्लिक करें।

इतना करने के बाद आपका गूगल अकाउंट सेट हो चूका है और यह आपके गूगल अकाउंट सेट किया निर्देशों के अनुसार निश्चित समय के बाद डिलीट कर देगा।

https://youtu.be/oY9ARtXo-c4

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *