
डिंको सिंह का जीवन परिचय (Dingko Singh Biography In Hindi Language)
नाम : डिंको सिंह
जन्म : 1 जनवरी 1979
जन्मस्थान : हुईड्रोम, (मणिपुर)
भारत के सर्वश्रेष्ठ बॉक्सरों में एक डिंको सिहं हैं | उन्होंने 1997 में बैंकाक में ‘किंग्ज कप’ में विजय प्राप्त की थी | इसके पश्चात् 1998 में बैंकाक में हुए एशियाई खेलों में उन्होंने पदक जीता था |
डिंको सिंह का जीवन परिचय (Dingko Singh Biography In Hindi)
भारत के आज तक के सर्वश्रेष्ठ बॉक्सरों में डिंको सिंह का नाम है । उनका जन्म मणिपुर के दूरदराज गांव में हुआ था और पालन-पोषण एक अनाथालय में हुआ । डिंको सिंह ने सफलता पाने के लिए जी-जान लगा दी ताकि भारत के चैंपियन बॉक्सर बन सकें । उनका पूरा नाम नगांगो डिंको सिंह है ।
‘विशेष खेल क्षेत्र’ स्कीम के अन्तर्गत डिंको सिंह को भारतीय खेल प्राधिकरण द्वारा सहायता मिली और जब वह चर्चा में आए तो मात्र 11 वर्ष के थे । उन्होंने इतनी छोटी उम्र में 1989 में अंबाला में राष्ट्रीय बॉक्सिंग का सब-जूनियर खिताब जीत लिया ।
डिंको सिंह ने अपनी पहली बड़ी अन्तरराष्ट्रीय सफलता तब हासिल की, जब उन्होंने 1997 में बैंकाक (थाईलैंड) में ‘किंग्ज कप’ जीत लिया । उस समय उन्हें सर्वश्रेष्ठ बॉक्सर घोषित किया गया था । इसके एक वर्ष पश्चात् डिंको सिंह ने अपनी दूसरी सफलता भी बैंकाक में ही प्राप्त की । बैंकाक उनके लिए भाग्यशाली साबित हुआ । उन्होंने 54 किलो वर्ग में विश्व के नम्बर दो खिलाड़ी टिमूर तोल्याकोव (उज्बेकिस्तान के खिलाड़ी) को हरा कर बॉक्सिंग का 1998 का एशियाड स्वर्ण पदक जीत लिया । उनके लिए यह सफलता और भी अधिक महत्त्वपूर्ण थी क्योंकि उन्होंने कुछ ही माह पूर्व भार वर्ग 51 किलो से बदल कर 54 किलो वर्ग में कर लिया था । यहाँ सेमीफाइनल में उनका मुकाबला विश्व के नंबर दो खिलाड़ी थाईलैंड के वांगप्रेट्स सोन्टाया से हुआ था जिसमें दर्शक अपने देश के खिलाड़ी को हारता देखकर भड़क उठे थे ।
उपलब्धियां :
डिंको सिंह भारत के सर्वश्रेष्ठ बॉक्सरों में से एक हैं |
उन्होंने 1997 में ‘किंग्ज कप’ जीता था |
उन्होंने 1998 में बैंकाक (थाईलैंड) में हुए एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक प्राप्त किया था |
Tags : Dingko Singh Biography, Dingko Singh Boxer, Dingko Singh Achievements, Dingko Singh History, Dingko Singh Image, Dingko Singh Ka Jeevan Parichay.