एलआईसी पॉलिसी प्रीमियम को ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करते हैं

lic e -registration

एलआईसी पॉलिसी प्रीमियम को ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करते हैं Steps to download LIC premium payment receipt online

दोस्तों, अक्सर आपने देखा होगा कि आपकी एलआईसी की पेमेंट की रसीद खो हो गई है या आपको मिली ही नहीं है। ऐसी स्थिति में आप क्या करेंगे ? तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। हम इस आर्टिकल में इसी बारे में आपको एक समाधान देने वाले हैं।

अगर बात करें, तो 2 तरीके से आप एलआईसी पॉलिसी की रिसिप्ट ले सकते हैं – एक है ऑनलाइन और दूसरा है ऑफलाइन (Online and Offline)। ऑफलाइन यानी कि आपको इंटरनेट के माध्यम से नहीं बल्कि एलआईसी (LIC) के ऑफिस में जाकर आपको अपने प्रीमियम जमा की रिसिप्ट प्रिंट करानी होगी। लेकिन यदि आप ऑनलाइन माध्यम का चुनाव करते हैं तो आपकी पेमेंट की रसीद आपके रजिस्टर्ड मेल (Email ID) पर तुरंत ही आपको मिल जाएगी।

इस प्रकार से एलआईसी की रिसिप्ट मिस्प्लेस (if LIC Premium payment receipt is misplaced) या खो जाने पर या आपकी ईमेल आईडी पर भी ना मिलने से आपको साल के अंत में परेशानी हो सकती है, क्योंकि आपको इनकम टैक्स में छूट (Income tax deduction benefit) लेने के लिए इस रसीद को फोटोकॉपी के रूप में अपने कार्यालय में देना पड़ सकता है।

एलआईसी की वेबसाइट में नया यूजर रजिस्टर करने (registration of new user login at LIC website) और लॉगिन करने की स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया यहाँ पर आपकी मदद करेगी।

एलआईसी प्रीमियम की रसीद डाउनलोड (download LIC premium payment receipt) करने से पहले, आपको अपना अकाउंट को बनाना होगा है। यदि आपने अपना अकाउंट पहले से ही बना लिया है और आपको अपना लॉग-इन आईडी और पासवर्ड (Login ID and Password) पता है तो आप नेक्स्ट स्टेप में जा सकते हैं और यदि आप नए यूजर हैं तो आप नीचे दिए गए रजिस्ट्रेशन और नागिन की प्रोसेस को फॉलो करें।

स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस नया रजिस्ट्रेशन करने के लिए

Step 1 : एलआईसी के होम पेज पर जाएं और एलआईसी “Pay Premium Online” या “Registration” पर क्लिक करें जोकि ऑनलाइन सर्विसेज के नीचे उपलब्ध है.

LIC Premium payment online hindi

Step 2 : उसके बाद आप न्यू यूजर में क्लिक करें, जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया गया है।

lic e -registration

Step 3 : इस स्टेप में आपको अपनी पॉलिसी की डिटेल उपलब्ध कराने होंगे और अपना पता, फोन नंबर, ईमेल आईडी भी दर्ज कराना होगा। इसमें दिए गए सारे फील्ड्स जरूरी हैं। आप यह जरूर सुनिश्चित कर लें कि आप जो जानकारी दे रहे हैं। वह उसी प्रकार से है, जिस प्रकार से आपकी एलआईसी पॉलिसी में दर्ज है।

lic policy new registration hindi

 

जरूरी ध्यान देने वाली बातें

  • अपनी पॉलिसी का नंबर सही दर्ज करें;
  • इंस्टॉलमेंट कब प्रीमियम बिना सर्विस टैक्स के रज करें;
  • जन्मतिथि केवल दिए गए फॉर्मेट में ही दर्ज करें;
  • आप अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी वही दर्ज करें जो आप इस समय इस्तेमाल कर रहे हो क्योंकि एक बार रजिस्ट्रेशन हो जाने के बाद वह बदला नहीं जा सकेगा और आपकी सारी सूचना उन्हीं पर आएगी।

Step  4 : ऊपर प्रोसीड में जब आप क्लिक करेंगे तो आपको नीचे वाली स्क्रीन दिखाई देगी।  जहां पर आपको यूजर नेम और पासवर्ड अपनी पसंद का चुनना होगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी हो जाएगी।  यह ध्यान रखें कि यूजर नेम और पासवर्ड में केवल अंग्रेजी के अल्फाबेट लेटर होते हैं और साथ ही 2 स्पेशल करैक्टर भी पासवर्ड में होने चाहिए।

make user name and password in lic

अब आप अपनी और अपने बच्चों की पॉलिसी को यहां पर दर्ज कर सकते हैं बच्चे जब तक बालिग नहीं हो जाते तब तक आपके खाते में ही उनकी पॉलिसी दर्ज रहेंगी और जब वह बालिग हो जाएंगे तो वह एक नया अकाउंट बना सकते हैं।  आप अपने इस अकाउंट में अपने पति/ पत्नी की भी पॉलिसी दर्ज कर सकते हैं। आपको ऐसा करने के लिए, जब रजिस्ट्रेशन हो जाए तो आपको लॉगिन करके जाना होगा और इन सभी को रजिस्टर करना होगा।

भविष्य में यदि आप नई पॉलिसी खरीदते हैं, तो आपको Addendum to Proposal Form for LIC e-services जैसा कि नीचे दिया हुआ है, इस फॉर्म को भरना होगा और सबमिट करना होगा।  नया रजिस्ट्रेशन करने की केवल इतनी ही प्रक्रिया है। अब आप, अपने अकाउंट से एलआईसी की प्रीमियम की रसीद बड़े आराम से निकाल सकते हैं। आइए जानते हैं, इस प्रक्रिया के बारे में कि इसे कैसे निकाला जा सकता है।

LIC addendum form

Step 1 : आप LIC के होम पेज में जाएं और “Customer Portal” OR “Pay Premium Online” पर क्लिक करें। जैसा की नीचे figure में दिखाया है।

lic e services login form hindi

Step 2 : रजिस्टर्ड यूजर में क्लिक करें। जैसा कि नीचे चित्र में दिखाया गया है।

registered user login lic

Step 3 : आप सबसे पहले “Customer” सेलेक्ट करें।  फिर आप अपना यूजर नेम और पासवर्ड जो कि आपने रजिस्ट्रेशन के समय बनाया था, उसे डालें। अपनी जन्म तिथि को dd/mm/yyyy के फॉर्मेट में डालें और उसके बाद “Sign In” में क्लिक करें।   यदि आप अपना पासवर्ड भूल गए हैं तो आपको फॉरगेट पासवर्ड में क्लिक करना होगा और पुनः अपना पासवर्ड बनाना होगा।

login to lic pay premium portal

Step 4 : लॉगइन होने के बाद आपको वेलकम स्क्रीन आएगी, जैसा कि नीचे आपको दिखाई दे रही हैं। यहां पर आप कई प्रकार की चीजें कर सकते हैं, जैसे कि नीचे दी गई है और चित्र में भी दिखाया गया है।

lic policy online

Step 5 : इस स्टेप में आप सभी पॉलिसियों का एक साथ स्टेटमेंट निकाल सकते हैं या केवल एक पॉलिसी का प्रीमियम पैड स्टेटमेंट निकाल सकते हैं। इस प्रकार से जो चीज आपको करनी हो उसी पर आपको क्लिक करना है जैसा कि नीचे चित्र में दिया गया है।

download lic premium online

Step 6 : उसके बाद आपको फाइनेंसियल ईयर और पॉलिसी नंबर सिलेक्ट करना है और सबमिट में क्लिक कर देना है।

Step 7 : इस स्टेप में आप अपने पॉलिसी की रसीद पीडीएफ फॉर्म में डाउनलोड कर सकते हैं और इसे प्रूफ के रूप में ऑफिस में दे सकते हैं। इस प्रकार यह प्रक्रिया पूरी होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *