
मुझे फेंगशुई के बारे में एक बहुत बड़ी Book को देखने के बाद इसके बारे में जानकारी हुई | इसमें बहुत सारी पिक्चर्स और टिप्स (Feng Shui Tips) दी हुई थी | मुझे यह पहले पता ही नहीं था, कि हमारा घर हमारी लाइफ को कैसे प्रभावित कर सकता है और किस तरह से हम अपने जीवन में सुधार ला सकते हैं |
मुझे यह पूरी तरह एक मैजिक की तरह लगता था, लेकिन पढ़कर मुझे बहुत अच्छा लगा और सोचा कि इसके बारे में और जानकारी ली जाए | इसलिए मैंने डिसाइड किया कि मैं इसकी हर टिप्स को अपने घर में इस्तेमाल करूंगी और देखूंगी कि क्या होता है | मैंने अपने बेड के नीचे एक गुड लुकिंग सिंबल रखा जोकि मेरे हस्बैंड से संबंध रखता था |
इसके अलावा मैंने संतरे के छिलके में पानी छिड़क कर घर में अच्छा वातावरण बनाने का प्रयास किया | साथ ही मैंने चावल के भरे बर्तन में कुछ Coins दबा दिए, जो कि घर में पैसे आने की बारे में फेंग सुई की टिप्स है | मुझे तब भी समझ में नहीं आ रहा था कि यह सब सारी चीजें क्या है और कैसे ये मेरे लिए काम करेंगे |
मैं यह सोच रही थी कि कुछ ही दिनों में इसका कुछ असर दिखेगा | लेकिन साथ ही मैं इस बारे में कुछ नहीं सोच रही थी कि मुझे अपनी लाइफ स्टाइल में भी कुछ बदलाव लाना चाहिए | फिर मैंने सोचा कि शायद मैं कोई ऐसी फेंग शुई टिप्स की Book का इस्तेमाल कर रही हूं जो बहुत प्रमाणिक नहीं है, क्योंकि उसके टिप्स मुझे बहुत ज्यादा समझ में नहीं आ रही थी | इसलिए मैंने उसे कुछ ही दिनों में छोड़ दिया |
कुछ साल बाद मुझे फिर फेंग्सुई की बढ़िया Book मिली, लेकिन इस बार किसी नए नजरिए के साथ (एक वेस्टर्न नजरिया) जिसमें की ट्रेडिशन के साथ-साथ साइंस भी थी | इसलिए यह मुझे कुछ कनेक्टिंग लगा, और मैंने इस बार फेंगशुई के सारे टिप्स (Feng Shui Tips For Home) को फॉलो किया और इस बार फेंगशुई के टिप्स मुझे ज्यादा कनेक्ट कर रही थी क्योंकि यह मेरी लाइफ स्टाइल और मेरे कार्य के साथ मैच कर रही थी | उसके द्वारा मैंने अपनी लाइफ को दुबारा एडजेस्ट किया और नए नजरिए से देखना शुरू किया और इस बार फेंग्सुई ने काम किया | मैंने यह भी देखा कि मेरी लाइफ बदल गई है और सही में फेंगसुई ने कमाल किया |
इसलिए मैं फेंगशुई में और भीतर गई और जाना कि फेंगशुई सबसे अच्छा तब काम करता है, जब आप इसे अपना लो | अब मैंने जाना कि फेंगसुई बहुत ही पर्सनल लाइफ पैशन है | इसमें ऐसा नहीं है, कि एक ही चीज या तरीका सभी के लिए काम करेगा, बल्कि मेरा मानना है कि सबके लिए अलग-अलग तरह के Solution होंगे |
कुछ समय बाद मैंने खुद फेंगशुई की कुछ टिप्स को जाना और समझा कि वह कोई भी अपने ऊपर Implement कर सकता है और उसकी पावर को समझ सकता है | घर में कुछ साधारण से बदलाव, बहुत बड़ा परिवर्तन ला सकते हैं और मजे की बात यह कि यह आपको अच्छा भी लगेगा और आप इससे कनेक्ट कर पाएंगी | इसलिए यहां पर मैं आपको 6 फेंगशुई टिप्स बता रही हूं जो सभी लोग अपने घर या ऑफिस में अपना सकते हैं –
Tip #1 – बेकार का सामान अपने पास न रहने दें
ऑफिस हो या घर, यदि आप अपने पास से केवल आधी बेकार चीजें हटा दें, तो आप अपने आप को बहुत ही हल्का महसूस करेंगे | साथ ही आप देखेंगे कि कुछ ही दिनों में आप का वेट थोड़ा कम हो गया है और आपको अब तनाव भी नहीं है | आपको एकदम हल्का – हल्का महसूस होगा |
Tip #2 – अपनी टॉयलेट का ढक्कन बंद करके रखें
यह आपको बड़ा ही अजीब लगेगा लेकिन इसके कुछ कारण हैं | ऐसा क्यों, आप जानना चाहते होंगे | टॉयलेट का खुला ढक्कन वैसे ही है जैसे कि आप सीवर को अपने घर में बुला रहे हैं | टॉयलेट का ढक्कन ओपन रखने से कोई फायदा भी नहीं है, लेकिन नुकसान है | फेंगशुई के अनुसार टॉयलेट हमारे घर की Energy और Money को खींच सकता है, इसलिए उसे बंद रखना ही ठीक है | हालकि यह सुनने में आपको अजीब लग रहा होगा लेकिन यह पूरी तरह से Scientific है |
Tip #3 – अपने बेड के पास दो नाइट स्टैंड रखें
हो सकता है कि आप अकेले रहती हूं, आपके जिंदगी में कोई लवर नहीं है, फिर भी आप अपने बेडरूम में दो नाइट स्टैंड रखें | इससे आपके बेड का बैलेंस ठीक दिखेगा और Odd नहीं लगेगा | इससे आपकी लाइफ बैलेंस दिखेंगी और आप कंफर्टेबल रहेंगी | यह दोनों नाइट स्टैंड मैच करते हो ऐसी आवश्यकता नहीं है और जरूरी नहीं कि ये ट्रेडिशनल ही हों | आप स्टूल, बेंच या कोई टेबल भी रख सकती हैं |
Tip #4 – अपने घर में प्लांट्स को जरूर रखें
आप अपने घर में कुछ प्लांट्स जरूर रखें, क्योंकि प्लांट ग्रोथ और क्रिएटिविटी को बढ़ाते हैं और साथ ही एयर को प्यूरीफाई भी करते हैं | यह एक ऑल-इन-वन पैकेज की तरह है | प्लांट्स आप उतने ही रखें जिन्हें आप अच्छे से संभाल सके | इतने ज्यादा भी प्लांट न रखें, कि आप उन्हें संभाल न पाए और वह इधर उधर पड़े रहें और सूख जाएं | बल्कि मैं तो यह कहूंगी कि आपके घर में जीतने इलेक्ट्रॉनिक्स के सामान है उनसे एक या दो ज्यादा प्लांट अपने घर में रखें | इसके साथ यह भी देखें कि यह सुंदर भी दिखें, इस तरह आप देखेंगे कि आपका घर कुछ अधिक खूबसूरत दिखने लगा है और आपको खुशी भी होगी |
Tip #5 -टूटी हुई चीजों को जोड़ें
टूटी हुई चीजों को घर पर एकदम जगह ना दें | मैं जानती हूं, कि सभी लोग अपनी टूटी कार को देखकर परेशान हो जाते हैं | लेकिन यदि आप देखें तो आपके घर में डोर के हैंडल टूटे हुए होंगे, कई अप्लायंसेस भी टूटे हुए होंगे, फर्नीचर भी टूटे होंगे, तो उनको भी आप समय पर और सही तरीके से रिपेयर करवाएं या बदल दें | आप जिस जगह पर रहते हैं, वह आप का प्रतिबिंब है और अपने प्रतिबिंब को टूटा हुआ मत छोड़े, नहीं तो आप खुद ही टूटा हुआ महसूस करेंगे |
Tip #6 – दरवाजे की तरफ पीठ करके ना बैठें
काम करते समय आप कभी भी दरवाजे की तरफ पीठ करके ना बैठें, क्योंकि यह पोजीशन आपको हमेशा गलत दिशा में बैठने का और काम करने का एहसास दिलाएगी | यदि आप अपनी डेस्क को डोर की तरफ फेस करते हुए कर लें तो आप यह महसूस करेंगी कि अब यह कितनी पावरफुल पोजीशन हो गई है | यदि आपकी डेस्क की पोजीशन ऐसी है कि आप बैक डोर के अलावा कोई और रास्ता नहीं है, तो आप अपने सामने एक मिरर रख लें जिससे कि डोर आपको सामने दिखेगा | इससे यह होगा कि डोर से कोई भी आपको चुपके से नहीं देख पाएगा और जब भी कोई डोर पर आएगा तब आप उसको देख लेंगी |
अंत में मैं फेंगशुई के टिप्स (Feng Shui Tips For Home) के बारे मैं यही कहूंगी कि आप वही करें जो आपको अन्दर से लगता हो कि यह सही है | यदि आपको कोई चीज यह लगती है कि यह गलत है, तो वह गलत ही होगी | आप अपने घर पर अपना समय लगाएंगी तो आपकी पूरी जिंदगी और अच्छी व Balanced बनती जाएगी | एक छोटा सा अच्छा कदम भी बहुत बड़ा अंतर ला सकता है |