गामा पहलवान का जीवन परिचय Gama Pehlwan Biography In Hindi

Gama Pehlwan Biography In Hindi

गामा पहलवान का जीवन परिचय (Gama Pehlwan Biography In Hindi Language)

Gama Pehlwan Biography In Hindi

नाम : गामा पहलवान
जन्म : 1882
जन्मस्थान : अमृतसर
मृत्यु : 2 मई, 1960

गामा पहलवान को कुश्ती का बचपन से ही शौक रहा | बीस वर्ष की उम्र होते-होते उन्होंने राष्ट्रीय स्तर के सभी कुश्तीबाजों को हरा दिया | उन्हें ‘रुस्तमे हिन्द’ की उपाधि भी दी गई |

गामा पहलवान का जीवन परिचय (Gama Pehlwan Biography In Hindi)

गुलाम मुहम्मद गामा का जन्म अमृतसर में हुआ । उन्हें कुश्ती लड़ने में बहुत आनंद आता था । वह ‘गामा पहलवान’ के नाम से जाने जाते थे ।

इसे भी पढ़ें- लक्ष्मीचन्द जैन का जीवन परिचय

गामा पहलवान ने भारतीय स्टाइल की कुश्ती को अन्तरराष्ट्रीय खेलों में शामिल करा दिया । यह अन्तरराष्ट्रीय ख्याति दिलाने का श्रेय गामा पहलवान को ही है जिन्हें ‘रुस्तमे हिन्द’ की उपाधि दी गई थी । इस खेल की बारीकियां और ट्रिक्स उनकी रग-रग में समायी हुई थी ।

1910 में एक कुश्ती के मैच का आयोजन किया गया था जिसमें विजेता को ‘रुस्तमे हिन्द’ की उपाधि दी जानी थी । गामा ने सभी पहलवानों को आसानी से हरा दिया और ‘रुस्तमे हिन्द’ का खिताब जीत लिया । गामा का अंतिम कुश्ती मैच जे.सी. पीटरसन के साथ हुआ, जिन्हें उन्होंने मात्र 45 सेकंड में हरा दिया ।

गामा पहलवान ने वर्षों तक कुश्ती का खेल खेला और सदैव विजयी रहे । गामा का एक बहुत बड़ा गुण यह था कि उनमें आत्म-सम्मान की भावना बहुत बलवती थी । वह दूसरे लोगों को जल्दी ही अपना मित्र बना लेते थे । भारतीय कुश्तीबाजी को अन्तराष्ट्रीय स्तर पर मान्यता व लोकप्रियता दिलाने का श्रेय गामा पहलवान को ही जाता है ।

इसे भी पढ़ें- पण्डित रविशंकर का जीवन परिचय

2 मई, 1960 को गामा पहलवान का लम्बी बीमारी के बाद लाहौर (पाकिस्तान) में देहान्त हो गया । वह उस समय 80 वर्ष के थे ।

उपलब्धियां

गामा पहलवान ने राष्ट्रीय स्तर के सभी कुश्तीबाजों को हराया |
उन्होंने भारतीय कुश्ती को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई |
उन्होंने कुश्तीबाजी के मुकाबले में सभी पहलवानों को हराकर ‘रुस्तमे हिन्द’ की उपाधि पाई ।
वह वर्षों तक कुश्ती के मुकाबलों में भाग लेते रहे और सदैव विजयी रहे |

Tags : Gama Pehlwan Biography In Hindi, Gama Pehlwan Ka Jeevan Parichay, Gama Pehlwan History In Hindi, Gama Pehlwan In Hindi, gama pehlwan story in hindi

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *