
गीत सेठी का जीवन परिचय (Geet Sethi Biography In Hindi Language)
नाम : गीत सेठी
जन्म : 17 अप्रैल, 1961
जन्मस्थान : दिल्ली
गीत सेठी ने 1979 में बिलियर्ड और स्नूकर दोनों खेलों के जूनियर टाइटल जीत कर सनसनी फैला दी | उस वक्त माइकेल फरेरा और सुभाष अग्रवाल बिलियर्ड के प्रसिद्ध भारतीय खिलाड़ी थे | गीत सेठी ने कुछ ही समय में सीनियर रैंक में प्रवेश पा लिया ।
गीत सेठी का जीवन परिचय (Geet Sethi Biography In Hindi)
गीत श्रीराम सेठी बहुत कम उम्र में बिलियर्ड तथा स्नूकर खेल में रुचि लेने लगे थे लेकिन कम उम्र होने के कारण उन्हें क्लब में खेलना मना था । लेकिन तभी वह अहमदाबाद चले गए जिससे उनकी दुनिया ही बदल गई । गुजरात स्पोर्ट्स क्लब की संचालन समिति ने उनकी रुचि देखते हुए उन्हें औरों से अलग मानकर क्लब के सदस्यों वाली मेज पर खेलने की अनुमति दे दी । तब वह सतीश मोहन जैसे लोगों से मिले जो उस वक्त अपने खेल के शीर्ष पर थे । गीत ने उस वक्त अपने सीनियर व प्रसिद्ध खिलाड़ी के खेल को ध्यानपूर्वक देखते हुए बहुत कुछ सीखा ।
उन्होंने सेंट जेवियर्स स्कूल व सेंट जेवियर्स कालेज, अहमदाबाद से शिक्षा प्राप्त की और फिर अहमदाबाद से ही एम.बी.ए. की डिग्री प्राप्त की । उसके बाद टाटा आयल मिल में मैनेजर की नौकरी की शुरुआत कर ली और अहमदाबाद को अपना स्थायी निवास बना लिया ।
1982 में गीत सेठी ने उस समय खेल जगत में सनसनी फैला दी, जब उन्होंने राष्ट्रीय सीनियर टाइटल जीतकर माइकल फरेरा को हरा दिया । तभी वह जूनियर डबल्स में भी विजय प्राप्त कर चुके थे ।
1984 में गीत सेठी ने इंग्लैंड में अन्तरराष्ट्रीय स्नूकर की चैंपियनशिप जीत ली और विन्डसर में उन्होंने अन्तरराष्ट्रीय बिलियर्ड चैंपियनशिप जीती ।
1985 में उन्होंने सर्वाधिक ख्याति अर्जित करने वाले पल बिताए जब उन्होंने दिल्ली में हुई विश्व चैंपियनशिप में फाइनल में 74 वर्षीय बॉब मार्शल को हरा दिया । उनका यह मुकाबला 8 घंटे तक चला । इसके अतिरिक्त 1985 में ही उन्होंने राष्ट्रीय सीनियर डबल्स मुकाबला जीता । यह मुकाबला उसके बाद भी उन्होंने तीन बार और जीता ।
1987 में आयरलैण्ड के बेलफास्ट में विश्व चैंपियनशिप मुकाबले में गीत सेठी ने पुन: 1985 वाला इतिहास दोहराया और अंतिम मुकाबलों में सुभाष अग्रवाल को हराकर उन्होंने टाइटल जीत लिया । 1987 में ही वह विश्व के ऐसे खिलाड़ी बने जिन्होंने स्नूकर में 147 (सर्वाधिक) अंक बनाए ।
उपलब्धियां :
1985 से 1987 तक विश्व अमेचर बिलियर्ड्स चैंपियनशिप जीत कर सुर्ख़ियों में आए |
1989 गुंटूर, आंध्र प्रदेश में हुई राष्ट्रीय स्नूकर चैंपियनशिप में उन्होंने 147 ब्रेक बना डाले । यह पहला मौका था जब किसी अमेचर (गैर व्यावसायिक) खिलाड़ी ने ऑफिशियल से भी ज्यादा सर्वाधिक ब्रेक बनाए हो |
1992 में ‘विश्व प्रोफेशनल बिलियर्ड्स चैंपियनशिप’ में गीत सेठी ने 1276 ब्रेक का विश्व रिकॉर्ड बनाया |
‘विश्व प्रोफेशनल बिलियर्ड्स चैंपियनशिप’ उन्होंने 1992, 1993, 1995, 1998, 2001 तथा 2006 में जीतीं |
1992-1993 के लिए गीत सेठी को देश के सर्वोत्तम खेल सम्मान ‘राजीव गांधी खेल रत्न’ सम्मान देकर सम्मानित किया गया ।
Tags : Geet Sethi Biography, Achievements Of Geet Sethi, Geet Sethi History, Geet Sethi History, Geet Sethi Jeevan Parichay, Geet Sethi Short Biography.