
गुग्गुल के फायदे हिंदी में Health Benefits Of Guggul In Hindi – Guggul ke Fayde
गूगल राजस्थान की एक प्रमुख वनौषधि है, जो सारे भारत में पाई जाती है |आबू पर्वत पर पैदा होने वाला गूगल श्रेष्ठ माना जाता है | इसका वृक्ष 4 से 12 फुट तक ऊँचा होता हैं, जिसकी शाखाएं कांटेदार होती है | शाखाओ की टहनियों पर से भूरे रंग का पतला छिलका उतरता नजर आता है |
छाल हरापन लिए हुए पिली, चमकीली परतदार होती है | पत्ते निम के सामान छोटे-छोटे, चमकीले, चिकने, संयुक्त होते है | पुष्प लाल रंग के छोटे, पंचदल युक्त होते है | फल बेर के सामान मांसल, लम्बे, गोल, तीन धार वाले तथा लाल रंग के होते है | तने से और डालियों से जो गोंद निकलता है, उसे ही गुग्गुल या गूगल कहा जाता है |
आपको यहां पार यह जानकारी देंगे –
- गुग्गुल के विभिन्न भाषओं में नाम Guggul Ke Different Name
- गुग्गुल के लाभकारी गुण Guggul Ke Labhkari Gun
- गुग्गुल के हानिकारक प्रभाव Harmful effects Of Guggul
- गुग्गुल के उपलब्ध आयुर्वेदिक योग Guggul Ke Available Ayurvedic Yog
- गुग्गुल का विभिन्न रोगों में प्रयोग और घरेलु नुस्खे Guggul Ka diffierents Rogo Me Use Or Gharelu Nuskhe
- सिर दर्द के लिए गुग्गुल Headache Ke Liye Guggul
- कटिशूल के लिए गुग्गुल Katisool Ke Liye Guggul
- व्रण, घाव ठीक करे गुग्गुल से Vard, Ghaw Thik Kre Guggul
- हिचकी में Hichaki Me Guggul
- जोड़ों का दर्द में गुग्गुल Guggul in Joint Pain
- गंजापन दूर करने के लिए गुग्गुल Ganjapan Dur Karne Ke Liye Guggul
- शोथ में फायदेमंद गुग्गुल Soth Me Faydemand Guggul
- गृधसी सियाटिका में गुग्गुल का सेवन Grdhasi Siyatika Me Guggul Ka Sevan
- पक्षाघात (पेरालाइसिस) को ठीक करने में गुग्गुल Paralysis Ko Thik Krne Me Guggul
- बवासीर के मस्से के लिए गुग्गुल Bavaseer Ke Masse Ke Liye Guggul
- अम्लपित्त बनने पर गुग्गुल का सेवन Acidity Banne Pr Guggul
- ग्रंथि के लिए गुग्गुल Granthi Ke Liye Guggul
गुग्गुल के विभिन्न भाषओं में नाम Guggul Ke Different Name
- संस्कृत Guggul In Sanskrit – गुग्गुल |
- हिंदी Guggul In Hindi – गूगल |
- मराठी Guggul In Marathi – गुग्गुल |
- गुजराती Guggul In Gujarati – गूगल |
- बंगाली Guggul In Bangali – गूगल |
- अंग्रेजी Guggul In English – इंडियन बेदेलियम (Indian Bedellium) |
- लैटिन Guggul In Lattin – कोमिफोरा मुकुल (Comiphora mukul) |
गुग्गुल के लाभकारी गुण Guggul Ke Labhkari Gun
आयुर्वेदिक मतानुसार गूगल तीक्ष्ण, वात-कफ नाशक, रुचिकारक, सुखदायक, उष्ण प्रकृति युक्त, विपाक में कटु, दीपन-पाचन, वात रोगों, अस्थि व्रण, विषहर, ह्रदय रोग, पांडू, अग्निमांध, कब्ज, बवासीर, कृमि आदि रोगों में लाभप्रद है | कामोत्तेजक होने के कारण नपुंसकता, शुक्र दौबल्ये में भी हितकारी है | गर्भाशय की नाड़ियों को बल देने का गुण होने के कारण बन्ध्यत्व में यह लाभदायक है |
यूनानी मतानुसार गूगल तीसरे दर्जे का गर्म तासीर युक्त एव खुश्क होता है | यह वायुनाशक, सुजन हर, दर्दहर, पुरानी खांसी, फेफड़े की सुजन, पथरी, बवासीर, विष दूर करनेवाला, काम शक्तिवर्धक, टिटेनस, दमा, संधिवात, जिगर की कमजोरी में लाभप्रद होता है |
वैज्ञानिक मतानुसार गूगल का रासायनिक विश्लेषण करने पर ज्ञात होता है की इसमें गोंद (Gum) 32 प्रतिशत, सुगन्धित तेल 1.45 प्रतिशत, ग्लियोरेजिन, कैल्शियम, मैग्नीशियम, लिहा, सिलिका आदि अल्प मात्रा में पाए जाते हैं | यह रक्त्शोधन करके सारे शारीर में उत्तेजना फैलाता है | इसमें रक्त के श्वेत कणों को बढ़ाने का विशेष गुण होने के कारण यह गण्डमाला रोग में बहुत गुणकारी है | श्वेत रक्तकण हमारी रोगनाशक शक्ति को बढ़ाते है |
गुग्गुल के हानिकारक प्रभाव Harmful effects Of Guggul (Side Effects)
गूगल के अतियोग सेवन से कमजोरी, नपुंसकता, मूर्छा, अंगो में शिथिलता, मुखशोश, दस्त विकार उतपन्न हो सकते है, जिन्हें खुनी बवासीर, मुंह में छाले, रक्तपित्त, आँखों में जलन, उष्ण वात, पित्त से होने वाला सिर दर्द, हाथी पांव का रोग हो,
उन्हें गूगल का और गाय का दूध घी के साथ सावधानीपुर्वक सेवन करना चाहिए | इसके सेवन काल में देर तक रात्रि जागरण व दोपहर में सोने से बचें |
ये भी जाने :- Mehndi Dark Colour And Long Lasting Tips in Hindi मेहँदी का गहरा रंग पायें
गुग्गुल का विभिन्न रोगों में प्रयोग और घरेलु नुस्खे Guggul Ka Prayog Rogo ke ilaj Me Or Gharelu Nuskhe
1. सिर दर्द के लिए गुग्गुल Headache Ke Liye Guggul :
सिर दर्द की समस्या के लिए Guggul को बहुत उपयोगी माना गया है | गूगल को पान के साथ पीसकर मस्तक पर 2-3 बार लेप करें | इससे सिर का दर्द ठीक हो जायेगा |
2. कटिशूल के लिए गुग्गुल Katisool Ke Liye Guggul :
कटिशूल की समस्या होने पार गूगल को पानी में उबाल कर गाढ़ा लेप बनाएं और कटी पर मलकर लगाएं |
3. व्रण, घाव ठीक करे गुग्गुल से Vran, Ghaav Theek Kare Guggal :
गूगल के चूर्ण को नारियल के तेल में घिसकर लेप बनाएं और उसे व्रण, घाव पर दिन में 3 बार लगाने से वह जल्द ठीक होगा |
4. हिचकी में Hichaki Me Guggul :
यदि कोई हिचकी से परेशान है तो उसके लिए Guggul बहुत लाभकारी होता है | हिचकी आने पार गूगल को जल में घिसकर बनाया लेप नाभि पर लगायें, आराम होगा |
5. जोड़ों का दर्द में गुग्गुल Guggul in Joint Pain Jodo Ke Dard Ka Upcharजोड़ों के दर्द के इलाज में यह बहुत लाभकारी और रामबाण औषधि है | Guggul और सोंठ का चूर्ण समान मात्रा में लेकर घी में पीसकर पीड़ित जोड़ों पर लगाएं | ऐसा लगातार एक महीना तक अकरने लाभ होता है |
6. गंजापन दूर करने के लिए गुग्गुल Ganjapan Dur Krne Ke Liye Guggul :
Guggul को गंजापन दूर करने के लिए भी जाना जाता है | कई बार इसके सफल पयोग भी हो चुके हैं | गंजापन दूर करने लिए गूगल को सिरके में घोटकर गंज पर सुबह-शाम नियमित रूप से लगाएं | 2-3 महीने में बाल आने शुरू हो जायेंगे |
इसे भी पढ़े और जाने :- समय से पहले बाल सफेद हो रहे हैं तो अपनाएं ये उपाय Baal Safed Hone Ka Ilaj
7. शोथ में फायदेमंद गुग्गुल Soth Me Faydemand Guggul :
किसी भी अंग पर आई शोथ (सुजन) पर गूगल को गर्म पानी में घिसकर बनाएं लेप को दिन में 2-3 बार कुछ दिन नियमित लगाएं |
8. गृधसी सियाटिका में गुग्गुल का सेवन Grdhasi Siyatika Me Guggul Ka Sevan :
50 ग्राम गूगल में 10 ग्राम लहसुन और 25 ग्राम घी मिलाकर मटर के दानों के बराबर की गोलियां बना लें | एक-एक गोली जल के साथ 3 बार सेवन करें |
9. पक्षाघात (पेरालाइसिस) को ठीक करने में गुग्गुल Paralysis Ko Thik Krne Me Guggul :
एरण्ड के तेल में गूगल को पीसकर लेप बनाएं और पीड़ित अंग की कुछ हप्ते तक नियमित मालिश करें |
10. बवासीर के मस्से के लिए गुग्गुल Bavaseer Ke Masse Ke Liye Guggul :
गूगल को जल में घिसकर बने लेप को मस्सों पर लगाएं |
11. अम्लपित्त बनने पर गुग्गुल का सेवन Acidity Banne Par Guggul :
एक चम्मच गूगल का चूर्ण एक कप पानी में गलाकर एक घंटे बाद छान लें | भोजन के बाद दोनों समय सेवन करें |
12 .ग्रंथि के लिए गुग्गुल Granthi Ke Liye Guggul :
चने का आटा और गूगल समभाग लेकर पानी की सहायता से टिकिया बनाकर गरम कर लें | यह टिकिया गरम-गरम ही ग्रंथि पर बांधने से शीघ बैठ जाएगी |
Searches related to guggul
- guggul hindi name
- what is guggul called in hindi
- guggul in marathi
- guggul jalane ke fayde
- benefits of guggul in pooja in hindi
- guggul tree in hindi
- maha yograj guggulu side effects
- guggul benefits weight loss