
फिट और स्मार्ट कैसे दिखें How To Look Smart And Fit In Hindi – Smart Banne Ke Tips Hindi Me
“फिट और स्मार्ट दिखने की चाहत में हर साल आप यह संकल्प लेती हैं कि वजन कम करेंगी, पर कुछ ही दिनों में आप इससे दूर हो जाती हैं | अब तक जो हुआ, उसे भूलकर नई शुरुआत करें | कार्बोहाइड्रेट जैसे चावल, मैदा, पास्ता इत्यादि के सेवन पर पूरी तरह से अंकुश लगाएं और हल्की चीजों को भोजन में शामिल करें | सलाद, फल, चिकन, मछली , ओट्स और सूखे मेवे को भोजन का हिस्सा बनाएं, इससे आप न सिर्फ स्वस्थ रहेंगी, बल्कि मात्र एक हफ्ते में आपको अपने में फर्क नजर आएगा | “
स्टाइल को करें पुनः परिभाषित Look At Your Style Yourself And Update If Required
खुद से यह सवाल करें कि क्या आपका पहनावा पुराने दौर की याद दिलाता है या फिर समय के साथ आपके पहनावे में कोई बदलाव आया है ?
इसके जवाब के साथ ही आपको बदलाव की प्रेरणा मिल जाएगी | अपने लिए कुछ अच्छे डिज़ाइनर परिधान और एसेसरीज खरीदें और अपडेट करें अपना स्टाइल स्टेटमेंट |
नए सिरे से संवारें वार्डरोब Change The Wardrobe
आपको अपने सभी परिधान प्रिय हैं, जिन्हें आप हमेशा संभालकर रखती आई हैं | इस कारण आपकी वार्डरोब काफी भर गयी है, पर अब समय आ गया है कि अपनी वार्डरोब की छटाई करें | आपको यह सोचना पड़ेगा कि वार्डरोब में रखे कितने कपड़े ऐसे हैं, जिन्हें आपने कई वर्षों से नहीं पहना है | जाहिर है कि पुराने फैशन के कपड़े जिसे आप आगे भी नहीं पहनना चाहेंगी तो फिर क्यों उन्हें वार्डरोब में जगह दी जाए | बेहतर होगा कि ऐसे कपड़ों को आप अपनी वार्डरोब से हटाकर ऐसे कपड़ों के लिए जगह बनाएं, जो हों फैशन के अनुरूप |
सौंदर्य प्रसाधन Beauty Products At Your Home
पुराने परफ्यूम, पुराने कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स इत्यादि को सहेजकर रखने का कोई फायदा नहीं है | बेहतर होगा कि उन्हें ड्रेसिंग टेबल से हटा दें और वहां ऐसे नए कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स सजाएं, जिनके बारे में आपको यकीन है कि आपका सौंदर्य बढ़ाने में वे मददगार साबित होंगे | विभिन्न कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स के साथ ही आपकी ड्रेसिंग टेबल पर एक अच्छा मेकअप रिमूवर होना जरूरी है |
स्मार्ट ऐसेस्रीज Use Smart Accessories
अक्सर हम सोचते हैं कि ऐसेस्रीज के रूप में सोने के आभूषण खरीदना बेस्ट है, पर हकीकत तो यह है कि वह जूलरी पहनने का इतना मौका ही नहीं बन पाता | एक समय के बाद वह जूलरी आउटडेटेड हो जाती है और आप पहुंच जाती हैं नई जूलरी खरीदने | जब ऐसा ही करना है तो बेहतर होगा कि जूलरी के बजाय अच्छी डिजाइनर ऐसेस्रीज जैसे एंटीक नेकलेस, डिजाइनर बैग, बहुमूल्य रत्नजड़ित जूलरी में निवेश करें |
नया हेयर स्टाइल Have New Hair Style
बेहद खूबसूरत एवं अलग लुक पाने के लिए न्यू हेयर कट एक अच्छा आइडिया है, आजकल हर शहर में अच्छे स्टाइलिस्ट मौजूद हैं | एक अच्छे कट और हेयर कलर से आपका पूरा लुक बदल जाएगा |
रहे रोमांस बरकरार Keep Romance Line With Small Surprises In Your Life
जीवन में खुशी सहेजने के लिए रोमांस बरकरार रखना भी है जरूरी | एक-दूसरे के लिए छोटे-छोटे सरप्राइज से आप शादी के बाद भी कायम रख सकती हैं रोमांस |
स्पा भी है जरूरी Go Spa Regularly
स्पा से पूरे शरीर को नई तरोताजगी मिलती है | महीने में कम से कम एक बार स्पा के लिए अवश्य जाएं | वहां फेशियल, बॉडी स्क्रब, से लेकर मैनीक्योर, पैडोक्योर, डीप ऑयल ट्रीटमेंट इत्यादि के अनेक ऑफर मिलेंगे | अब यहां मायने रखती है आपकी पसंद |
बनाएं नये दोस्त Make New Friends
दोस्तों के बिना जिंदगी अधूरी लगती है | उनकी मौजूदगी से जीवन खिल उठता है | इस साल यह रेजोल्यूशन लें कि कम से कम एक नया दोस्त जरूर बनाएंगी, ताकि उसके साथ आप जिंदगी में कुछ नए अनुभवों का आनंद ले सकें | नए दोस्त बनाने का अर्थ पुराने दोस्तों को अनदेखा करना नहीं है | पुराने दोस्त आपकी जिंदगी में पहले सी अहमियत रखेंगे, पर नए दोस्त के आने से आपकी जिंदगी में कुछ नए अनुभव शामिल होंगे | इससे आप मन से ज्यादा युवा और ऊर्जावान महसूस करेंगी |
Tags: smart banne ke tips hindi me, smart personality tips in hindi, smart kaise bane hindi, smart kaise bane tips, smart look tips in hindi,kaise bani sundar in hindi, healthy rehne ke tips in hindi, face ko clean kaise kare in hindi