
आइये आज सीखते है कि जीमेल में कॉन्फिडेंशियल ईमेल कैसे भेजा जाता है। आप चाहें तो नीचे वीडियो को देखकर भी यह सीखे सकते हैं।
आइये सब पहले इस प्रकार के ईमेल के फीचर्स जान लेते हैं –
- इस प्रकार की मेल को आप जितने समय के चाहेंगे उतने समय के लिए वैलिड रहेगी (खुलेगी) और उसके बाद अपने आप ही समाप्त हो जाएगी।
- इस ईमेल को न तो कॉपी कर सकते हैं, न किसी और को फॉरवर्ड कर सकते हैं, न ही प्रिंट ले सकते हैं और न ही इसे डाउनलोड किया जा सकता है।
- ईमेल को खोलने के लिए आप OTP (Passcode) भी सेट कर सकते हैं जोकि उसके (रिसीवर) के मोबाइल पर जायेगा। जब रिसीवर को ईमेल मिल जायेगा तो वह OTP (Passcode) डालकर ही मेल को खोल सकता है, नहीं तो यह मेल नहीं ओपन होगा।
इस प्रकार की ईमेल बनाने के लिए यह स्टेप्स फॉलो करने होंगे –
- अपने जीमेल अकाउंट में लॉगिन कर लें।
- अब नया ईमेल Compose करें।
- ईमेल में सारी एंट्री आप जिस प्रकार करते है उसी प्रकार कर दें – जैसे ईमेल एड्रेस, सब्जेक्ट, और मेन बॉडी पूरा ईमेल लिखे।
- इसके बाद आप “Turn confidential mode on / off” पर क्लिक करें – जैसे नीचे पिक्चर में दिखाया गया है।

ऊपर के बटन पर क्लिक करने के बाद आपको नीचे वाली स्क्रीन दिखाई देगी।

यहाँ पर आप वह तारीख और समय (date and time) सेलेक्ट कर लें, जब ईमेल को एक्सपायर (Expiry of Email) होना है। उसके बाद, यदि आप OTP (Passcode) भी सेट करना चाहते हैं तो उसे कर लीजिये। और इसके लिये आपको SMS Passcode पर टिक करना होगा। अगली स्क्रीन पर आपसे मोबाइल नंबर भी Enter करने को कहेगा। आप मोबाइल नंबर Enter कर दें। और इसी मोबाइल पर SMS Passcode सेंड किया जायेगा, जिसे डालकर ही ईमेल खुलेगा नहीं तो यह मेल नहीं खुलेगी।
इस प्रकार भेजी गयी ईमेल कॉन्फिडेंशियल होगी और पूरी तरह आपके कण्ट्रोल में मन हैं कौन उसे ओपन कर सकता है और कब तक ओपन कर सकता है। जीमेल का यह फीचर काफी बढ़िया है।