
ज्योति रंधावा का जीवन परिचय – Jyoti Randhawa Biography In Hindi Language
नाम : ज्योति रंधावा
जन्म : 4 मई, 1972
जन्मस्थान : दिल्ली
ज्योति रंधावा भारत के श्रेष्ठ गोल्फ खिलाड़ियों में से एक हैं । वह पहले भारतीय खिलाड़ी हैं जिन्होंने एशिया में ‘आर्डर ऑफ मेरिट’ जीता है । वह ‘प्लेयर्स प्लेयर ऑफ द मेरिट’ पुरस्कार भी जीता चुके हैं | उन्होंने वर्ष 2000 में ‘इंडियन ओपन’ तथा ‘सिंगापुर ओपन’ जीता ।
ज्योति रंधावा का जीवन परिचय – Short Life History And Jeevan Parichay of Jyoti Randhawa In Hindi
ज्योति रंधावा ने गोल्फ में विश्व में नाम अर्जित किया है । विश्व गोल्फ रैंकिंग में वह सबसे ज्यादा रैंकिंग पाने वाले द्वितीय भारतीय खिलाड़ी हैं |
ज्योति रंधावा की ऊंचाई 6 फुट 1 इंच है । उनका विवाह एक्ट्रेस चित्रांगदा से हुआ है । वह प्राकृतिक रूप से ऐसे एथलीट हैं जो अनेक खेलों में स्वाभाविक रूप से अति कुशल हैं जैसे तैराकी तथा शूटिंग के खेल । उन्होंने गोल्फ से जुड़ने का निर्णय तब लिया, जब उन्होंने 1986 में राष्ट्रीय सब-जूनियर खिताब जीता था । इसके पश्चात् 1993 में ज्योति ने ‘ऑल इंडिया अमेचर चैंपियनशिप’ जीत ली और अगले वर्ष गोल्फ के प्रोफेशनल खिलाड़ी बन गए ।
ज्योति एशियाई पी.जी.ए. टूर के नियमित खिलाड़ी हैं । उन्होंने वहां लगातार सफलता अर्जित की है । 1998 तथा 1999 में ज्योति ने ‘हीरो होंडा मास्टर्स’ में विजय प्राप्त की । फिर वर्ष 2000 में उन्होंने ‘इंडियन ओपन’ जीत लिया । वर्ष 2000 में ही उन्होंने अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहली सफलता अर्जित की उन्होंने इसी वर्ष ‘सिंगापुर ओपन’ जीत लिया और एशिया में ‘ऑर्डर ऑफ मेरिट’ ख़िताब जीतने वाले प्रथम भारतीय बन गए ।
ज्योति रंधावा की इस वर्ष हुई इन लगातार सफलताओं के कारण उन्हें अपने क्षेत्र में अत्यधिक प्रशंसा मिली, जिसके कारण उन्हें ‘प्लेयर्स प्लेयर ऑफ द ईयर’ चुना गया ।
वर्ष 2005 में ज्योति ‘जानी वॉकर क्लासिक’ में एडम स्काट से हार गए और द्वितीय स्थान पर रह गए, लेकिन उनके अच्छे प्रदर्श के कारण उन्हें वर्ष 2006 के लिए यूरोपियन टूर कार्ड मिल गया ।
उपलब्धिया :
ज्योति रंधावा भारत में गोल्फ के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं |
वह विश्व रैकिंग में ऊँचा स्थान रखते हैं |
1998 तथा 1999 में ज्योति ने ‘हीरो होंडा मास्टर्स, जीता था |
वर्ष 2000 में ज्योति ने ‘इंडियन ओपन जीता |
वर्ष 2000 में ही रंधावा ने ‘सिंगापुर ओपन’ जीत कर अन्तर्राष्ट्रीय सफलता प्राप्त की और एशिया में ‘ऑर्डर ऑफ मेरिट’ जीत लिया ।
उन्हें इसी वर्ष ‘प्लेयर्स प्लेयर ऑफ द ईयर’ चुना गया ।
विश्व के 100 सर्वश्रेष्ठ गोल्फ खिलाड़ियों में ज्योति रंधावा का नाम भी है | विश्व रैकिंग में जीव मिल्खा सिंह के पश्चात् उनकी द्वितीय सबसे ऊची रैकिंग है |
Tags : Jyoti Randhawa Biography And Essay, Jyoti Randhawa Golfer, Jyoti Randhawa Life History, Jyoti Randhawa Jeevan Parichay.