
ज्योतिर्मयी सिकदर का जीवन परिचय (Jyotirmoyee Sikdar Biography In Hindi Language)
नाम : ज्योतिर्मयी सिकदर
जन्म : 11 दिसंबर, 1969
जन्मस्थान : देबोग्राम (प. बंगाल)
जब 1998 के बैंकाक एशियाई खेलों में भारतीय खिलाड़ी देश को निराश कर रहे थे तब ज्योतिर्मयी सिकदर ने भारत को विजय दिलाई | उन्होंने दो स्वर्ण तथा एक रजत पदक जीत कर भारतीय टीम को निराशा से बचा लिया | उनकी जीत से न केवल उनके खिलाड़ी साथियों का उत्साह जाग उठा वरन मीडिया द्वारा की जाने वाली खिलाड़ियों व अधिकारियों की आलोचना पर भी विराम लग गया । उनकी विजय ने भारतीयों में खुशी की लहर दौड़ा दी | इन खेलों में उन्होंने अपने कैरियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए 2:01:00 सेकंड में 800 मीटर दौड़ में स्वर्ण-पदक प्राप्त किया तथा 4:12:82 सेकंड का श्रेष्ठ प्रदर्शन करके 1500 मीटर में भी स्वर्ण पदक प्राप्त किया | 4*400 मीटर की रिले दौड़ की टीम में रजत पदक प्राप्त किया |
ज्योतिर्मयी सिकदर का जीवन परिचय (Jyotirmoyee Sikdar Biography In Hindi)
ज्योतिर्मयी का जन्म पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में हुआ । उसने अपने पिता की मदद से मैदान में दौड़-दौड़ दौड़-दौड़ कर स्टेमिना बना लिया ताकि वह लम्बी दौड़ लगा सके । साथ ही साथ वह पढ़ाई करती रही और भौतिक शास्त्र में स्नातक डिग्री प्राप्त कर ली | उसने शुरू में 400 मीटर की दौड़ में भाग लेना आरम्भ किया फिर वह 800 मीटर से 1500 मीटर की दौड़ में हिस्सा लेने लगी ।
ज्योतिर्मयी ने राष्ट्रीय स्तर पर खेलों की शुरुआत 1992 में ‘आल इंडिया ओपन मीट’ में 800 मीटर दौड़ में रजत पदक जीतकर की । अगले वर्ष में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता और उन्हें ढाका में होने वाले साउथ एशियन फैडरेशन (सैफ) खेलों के लिए 1993 में भारतीय टीम में शामिल कर लिया गया |इन खेलों में ज्योतिर्मयी ने 1500 मीटर दौड़-में रजत पदक प्राप्त किया ।
इसे भी पढ़ें- टी. सी. योहानन का जीवन परिचय
फिर 1993 में सिंगापुर ओपन में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता । 1994 में उन्होंने 1500 मीटर का राष्ट्रीय रिकार्ड तोड़ दिया । 1994 में हिरोशिमा के एशियाई खेलों में वह विजय प्राप्त नहीं कर सकीं और चौथे स्थान पर रहीं ।
29 वर्षीय ज्योतिर्मयी सिकदर जब विजय के बाद भारत लौटी तो उसका शानदार स्वागत किया गया । फूलों से लदी खुली जीप में उसको ले जाया गया । उसे ‘नई गोल्डन गर्ल’ का नाम दिया गया । उसे इस विजय के लिए अन्तरराष्ट्रीय कम्पनी सैमसंग ने ‘सर्वाधिक महत्त्वपूर्ण प्रदर्शन पुरस्कार’ (मोस्ट वैल्यूड परफार्मेंस अवार्ड) से सम्मानित किया । उसे इसके लिए नकद 13 लाख रुपये की पुरस्कार राशि प्राप्त हुई ।
वह ईस्टर्न रेलवे में सुपरिन्टेंडेंट पद पर कार्य करती हैं । उनका विवाह अपने पूर्व कोच अवतार सिंह के साथ हुआ है ।
ज्योतिर्मयी को 1995 में ‘अर्जुन पुरस्कार’ दिया गया तथा 1998 में वह ‘राजीव गांधी खेल रत्न’ पुरस्कार पाने वाली प्रथम एथलीट बनीं ।
उपलब्धियां :
1. 1994 में ‘विश्व रेलवे मीट’ लन्दन में उन्होंने 4 * 400 रिले दौड़ में स्वर्ण पदक प्राप्त किया |
2. 1995 की एशियन ट्रैक एंड फील्ड मीट, जकार्ता में उन्होंने 800 मीटर दौड़ में पदक जीता तथा 4 * 400 मीटर दौड़ में रजत पदक प्राप्त किया
3. 1995 में 800 मीटर में नया राष्ट्रीय रिकार्ड स्थापित किया |
4. 1996 में उन्होंने ताइपेई में 400 मीटर में स्वर्ण पदक प्राप्त किया |
5. उन्होंने दो बार अन्तर्राष्ट्रीय आई. टी. सी. मीट में हिस्सा लिया | 1995 में कांस्य तथा 1997 में स्वर्ण व रजत पदक प्राप्त किए |
6. 1997 में फुकुओका, जापान में एशियन ट्रैक एंड फील्ड मीट में 800 मीटर तथा 1500 मीटर दौड़ में उन्होंने कांस्य पदक जीते तथा 4 * 400 मीटर की रिले दौड़ में उन्होंने रजत पदक जीता ।
7. ज्योतिर्मयी को 1995 में ‘अर्जुन पुरस्कार’ दिया गया ।
8. 1998 में वह ‘राजीव गाँधी खेल रत्न’ पाने प्रथम एथलीट बनीं |
इसे भी पढ़ें- नीलम जसवन्त सिंह का जीवन परिचय
Tags : Jyotirmoyee Sikdar Information, Jyotirmoyee Sikdar Biography In Hindi, Jyotirmoyee Sikdar Ka Jeevan Parichay, Jyotirmoyee Sikdar Athlete.