
महेश भूपति का जीवन परिचय (Mahesh Bhupathi Biography In Hindi Language)
नाम : महेश भूपति
जन्म : 7 जून 1974
जन्मस्थान : बेंगलोर (कर्नाटक)
महेश भूपति ने टेनिस में लिएडर पेस के साथ युगल मुकाबलों में शानदार सफलता अर्जित की है । दाहिने हाथ के इस खिलाड़ी की लम्बाई 6 फुट दो इंच है । उसका निवास मस्कट, ओमान तथा भारत में बैगलोर है | टेनिस का खेल उनके परिवार के लिए कोई नया नहीं है । उनके पिता सी. जी. के. भूपति टेनिस के खिलाड़ी रहे और डेविस कप टीम के सदस्य रहे |
यह कहना गलत नहीं होगा कि कलकत्ता की तेजी (लिएंडर पेस) और बेंगलूर ताकत (महेश भूपति) के मिलते ही टेनिस की दुनिया में धमाल हो गया और जोड़ी ने 1999 में दुनिया की हर जोड़ी के छक्के छुड़ा दिए ।
लिएंडर ने 1996 में भूपति के साथ युगल वर्ग का ग्रैंड स्लैम खिताब जीतने की भविष्यवाणी की थी, तब उसका अच्छा-खासा मजाक बनाया गया और उसे छोटा मुंह बड़ी बात कहा गया क्योंकि उस समय इनकी जोड़ी विश्व क्रम में 80वें क्रम पर थी । परन्तु दोनों ने हिम्मत नहीं हारी और सफलता के शिखर पर चढ़ते चले गए । इसके पूर्व किसी भारतीय जोड़ी का एक या दो चक्र जीतना ही बहुत बड़ी बात समझी जाती थी । परन्तु लिएंडर और महेश भूपति की जोड़ी ने आठ ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंटों में से सात के सेमीफाइनल में प्रवेश किया, फिर उसके बाद पेस की कही बात सच साबित हुई जब इस युगल जोड़ी ने 1999 के फ्रेंच व विंबलडन खिताब जीते । ग्रैंड स्लैम के पहले पड़ाव आस्ट्रेलियाई ओपन में भी वह फाइनल में कड़े संघर्ष में हारी ।
इसे भी पढ़ें- सानिया मिर्जा का जीवन परिचय
महेश भूपति के बारे में कहा जाता है कि वह लिंएडर पेस के विपरीत अन्तर्मुखी व संवेदनशील इंसान हैं । उस में जबर्दस्त पेशेवर परिपक्वता है ।
महेश भूपति का पूरा नाम महेश श्रीनिवास भूपति है । उसकी रैंक युगल युगल खेल में नम्बर 1 है । उसके शौक नेट-सर्फिंग और क्रिकेट खेलना है ।
1994-1995 में मिसीसिपी यूनीवर्सिटी में उसका दो वर्ष का शानदार कैरिया रहा । उसने ऑल अमेरिका का एकल व युगल खिताब 1995 में जीता । अली हमदेह के साथ जोड़ी बनाकर 1995 में एन.सी.सी.ए. की युगल चैंपियनशिप जीती । तब उसने युगल खिलाड़ी के रूप में नं. 1 तथा एकल खिलाड़ी के रूप में नं. 3 रैंक पाई । वह भारतीय डेविस कप टीम का 1995 से ही सदस्य है । 1996 में उसे ‘अर्जुन पुरस्कार’ दिया गया । 26 मार्च, 2001 को महेश भूपति को लिएंडर पेस के साथ भारत सरकार द्वारा पद्मश्री सम्मान प्रदान किया गया ।
वैसे महेश भूपति और लिएंडर पेस की जोड़ी समय-समय पर टूटती रही है । वर्ष 2004 में एथेंस में होने वाले ओलंपिक में इस जोड़ी ने पुन-युगल रूप में खेला था । भूपति के कोच एनरिको पिपनो हैं । महेश भूपति ने अपने कैरियर में 23 मैच हारे हैं । वह 16,29,993 अमेरिकी डालर इनाम में प्राप्त कर चुका हैं । युगल खेलों में वर्ष 2004 में उसने 22,700 अमेरिकी डालर जीते हैं । भूपति को बम्बइया फिल्में देखना बहुत पसन्द है । वह फिल्मों की डी.वी.डी अपने साथ लेकर चलता है । उसने वर्ष 2002 में मॉडल श्वेता जयशंकर से विवाह कर लिया ।
भूपति ने पिछले एशियन खेलों में युगल मुकाबले में स्वर्ण पदक जीता था । 2004 में होने वाले एथेंस ओलंपिक में पुन: लिएंडर पेस के साथ जोड़ी के रूप में खेलने का निर्णय लिया । एथेंस ओलंपिक में लिएंडर पेस और महेश भूपति की जोड़ी से भारत को पदक की बहुत आशा थी । ऐसा अनुमान था कि वे पेस के पिछले व्यक्तिगत पदक कांस्य से ऊपर रजत या स्वर्ण पदक जीतकर लौटेंगे । लेकिन अंत में भारत के हाथ निराशा ही लगी । यह जोड़ी ओलंपिक में चौथे स्थान पर रहीं ।
सदाबहार खिलाड़ी सितारे महेश भूपति और लिएंडर पेस ने वर्ष 2006 में टेनिस कोर्ट पर कामयाबी का शानदार इतिहास लिख डाला । दिसंबर 2006 मे दोहा में हुए एशियाई खेलों में इन दोनों ने पुरुष डबल्स जीतकर अपने प्रशंसकों से वाहवाही लूटी । 2006 में महेश भूपति ने मार्टिना हिंगिस के साथ मिलकर आस्ट्रेलियन ओपन में मिक्सड डबल्स का खिताब जीता । यह महेश भूपति के कैरियर का छठा मिक्सड डबल्स खिताब था ।
इसे भी पढ़ें- रमेश कृष्णन का जीवन परिचय
उपलब्धियां :
महेश ने 1991 में भारत का प्रतिनिधित्व किया 1992 की विबंलडन जूनियर डबल्स चैंपियनशिप में वह फाइनल में पहुंचे | इसी वर्ष उस चीनी ब मलेशियन सेटेलाइट प्रतियोगिता जीती ।
1994 में अमेरिकन कालिजस्ट टूर्नामेंट जीता । उसी वर्ष इण्डोनेशियन ओपन की एकल चैंपियनशिप जीती । 1994 व 1995 में वह राष्ट्रीय चैंपियन बना | 1995 में डेविस कप में हांगकाग के विरुद्ध खेला ।
1995 में अरूबा चैलेंजर में पेस के साथ युगल खिताब जीता ।
1996 में पांच चैलेंजर युगल खिताब जीते ।
1997 में जापान की राकी हिराकी के साथ फ्रेंच ओपन जीतने के साथ अपना ग्रैंड स्लैम का खिताबी सफर शुरू किया ।
1997 में पेस के साथ खेलते हुए सात में छह ए. टी. सी. युगल खिताब पर कब्जा किया । जिससे इस युगल ने ए. टी. पी. विश्व डबल्स कप के लिए क्वालीफाई कर लिया । फाइनल में हार लीच स्टार्क से और टीम रैकिंग में पेस के साथ चौथे नम्बर पर रहे तथा एकल रैंकिंग में 11वें नम्बर पर रहे |
1997 में ही रोलैन्ड गैरर्स में मिश्रित युगल खिताब जीता । चिली की सिबर्सरीन को हरा कर भारत को डेविस कप में 3-2 से विजय दिलाई |
1998 में लॉस एंजोलिस में युगल चैंपियनशिप जीती |
1998 में 98 विश्व ग्रुप में 6-2 के रिकार्ड के साथ युगल
मुकाबले में फाइनल में पहुंचे और ए. टी. पी. विश्व युगल चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया ।
1999 का वर्ष उनके कैरियर का सर्वश्रेष्ठ वर्ष रहा जिसमें उन्होंने 1999 में तीन युगल खिताब जीते जिसमें रोलैण्ड गैरोस और विबंलडन शामिल है । इस वर्ष लिएंडर व भूपति की जोड़ी भारत की पहली जोड़ी बनी जो चारों ग्रैंड स्लैम मुकाबलों के फाइनल में पहुंची । 26 अप्रैल को इस जोड़ी की रैकिंग में नम्बर एक स्थान मिला । इस जोड़ी ने फ्रेंच व विबंलडन खिताब भी जीता ।
1999 में ही यह जोड़ी यू. एस. ओपन व आस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंची | यह जोड़ी ए. टी. पी. वर्ल्ड चैंपियनशिप के में फाइनल में हार गई ।
1999 के नवम्बर माह में भूपति की कंधे की सर्जरी की गई । बड़े-बड़े मुकाबले जीतने के कारण इस जोडी को 6,18,004 डालर की राशि पुरस्कार में मिली ।
कंधे की सर्जरी के बाद 2000 में दो युगल खिताब जीते । सेंट पोयल्टन क्राट्जमैन के साथ व टोक्यो में पेस के साथ जोड़ी बनाकर खिताब जीते | 2000 में डबल्स चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे |
2000 के सिडनी ओलंपिक में दूसरे राउंड में भूपति को हार का सामना करना पड़ा |
2001 में 6 डबल्स के फाइनल में 4 मुकाबले जीते | ए.टी.पी. टीम मुकाबले में चौथे नंबर पर रही | इंडियन पोलिस मुकाबले में भूपति फाइनल में पहुंचे ।
2001 में बार रोडलैंड गैरोस खिताब जीता और तीसरा ग्रैंड स्लैम युगल खिताब हासिल किया । मास्को, बेसेल और टी एम एस पेरिस मुकाबलों में फाइनल तक पहुंचा ।
2002 में अलग-अलग जोड़ियों के साथ पांच युगल खिताब जीते और युगल मुकाबले में तीसरे स्थान पर रहा । इस वर्ष अपने कैरियर में सबसे अच्छा प्रदर्शन करते हुए 56 मैच जीते । इस वर्ष उसके साथ अधिकाशंत: मैक्स मिरनी की जोड़ी रही । यह जोड़ी ए.टी.पी. युगल मुकाबलों में पांचवें स्थान पर रही |
2002 में यू.एस. ओपन व विंबलडन ख़िताब जीते | चेन्नै और भलोर्का के ख़िताब पेस के साथ जोड़ी बना कर जीते |
2002 में टी.एम.एस. हैम्बर्ग ख़िताब जीता | इसी वर्ष अपने कैरियर का तीसरा ग्रैंड स्लैम विंबलडन में मिश्रित युगल में जीता |
2003 में कनाडा टी.एम.एस., मैड्रिड टी.एम.एस., मोंटी कार्लो टी.एम.एस. मास्को खिताबों पर विजय प्राप्त की ।
2004 में रोम टी.एम.एस. आकलैंड व दुबई के ख़िताब भूपति जीत चुका है |
जनवरी 2006 में महेश भूपति ने स्विट्ज़रलैंड की मार्टिना हिंगिस के साथ आस्ट्रेलियन ओपन टेनिस में मिश्रित युगल फाइनल जीत लिया और इस प्रकार वह अपने कैरियर का 10वां ग्रैंड स्लैम ख़िताब हासिल करने में सफल रहे | यह भूपति का छठा और लगातार तीसरा ग्रैंड स्लैम मिश्रित युगल ख़िताब था | वर्ष 2005 में भूपति ने यू एस ओपन ख़िताब जीता था |
सितम्बर 2006 में महेश ने बीजिंग ओपन का युगल ख़िताब जीता । उसने फ़्रोएशिया के मारियो एंविच के साथ युगल वर्ग में 4 लाख 75 हजार अमेरिकी डालर की बीजिंग ओपन ए.टी.पी. टेनिस प्रतियोगिता में खिताबी जीत हासिल की |
Tags: Mahesh Bhupathi Biography In Hindi, Mahesh Bhupathi Jeevan Parichay, Information About Mahesh Bhupati In Hindi, Mahesh Bhupathi Achievements, Mahesh Bhupathi History, Mahesh Bhupathi Short Biography.