मजीठ के फायदे हिंदी में Majeeth Ke Fayde In Hindi

मजीठ के फायदे हिंदी में Majeeth Ke Fayde In Hindi

मजीठ भारत के पर्वतीय प्रदेशों में पाई जाती है। इसकी बेल झाड़ीनुमा होती है, जिसकी जड़ें जमीन में दूर-दूर तक फैली मिलती हैं। टहनियां कई फुट लंबी, नरम, खुरदरी और जड़ की तरफ कठोरतम रहती है । टहनियो का आंतरिक रंग तोड़ने पर जड़ की तरह ही लाल निकलता है। बेल अकसर दूसरे वृक्षों पर सहारा लेकर चढ़ जाती है।

इसकी पत्तियां 4-4 के जोड़े में चारों तरफ लगती हैं, जिसकी दो छोटी और दो बड़ी पत्तियां होती हैं। पुष्प गुच्छों में, छोटे-छोटे और सफेद रंग के लगते हैं। चने के आकार के फल काले रंग के दो बीज युक्त होते हैं। जड़ लंबी और लाल रंग की होती है, जिसका औषधि के रूप में प्रयोग किया जाता है।

यहाँ पर आप ये जानेंगे

  1. चेहरे के दाग-धब्बे  हटाने के लिए मजीठ Chehre Ke Daag Dhabhe
  2. जले हुए घावों पर लगाये मजीठ Jale Hue Ghaavo Par Lagaye Majeeth
  3. चूहे के काटने पर मजीठ से उपचार Chooha Ke Katne Par Majeeth Se Upchaaar
  4. पथरी में  मजीठ का सेवन Pathri Me Majeeth Ka Sevan
  5. दंत रोग के लिए मजीठ से लाभ Dant Rogo Ke Liye Majeeth Se Labh
  6. सूजन, शोथ पर लगाने से लाभ Sujan, Soth Per Lagane Se Labh
  7. हड्डी टूटने पर लगाए मजीठ Bone Fracture Per Lagaye Majeeth
  8. त्वचा रोगों में  मजीठ के उपाय Skin Rogo Me Majeeth Ke Upaaye
  9. सोरायसिस में मजीठ का सेवन Soraysis Me Majeeth Ka Sevan
  10. मासिक धर्म की गड़बड़ी में मजीठ का सेवन Maasik dharam Ki Gadbadi Me Majeeth Ka Sevan
  11. गर्भिणी का अतिसार होने पर मजीठ से लाभ Garbhini Ka Atisaar

मजीठ के विभिन्न भाषाओं में नाम Different Languages Name Of Majeeth

  • संस्कृत Majeeth In Sanskrit – मंजिष्ठा।
  • हिंदी Majeeth In Hindi – मजीठ।
  • मराठी Majeeth In Marathi – मंजिष्ठा।
  • गुजराती Majeeth In Gujarati- मजीठ।
  • बंगाली Majeeth In Bangali – मंजिष्ठाः।
  • अंग्रेज़ी Majeeth In English – मेडर रूट (Madder Root)।
  • लैटिन Majeeth In Latin – रूबिआ कोर्डिफोलिया (Rubia Cardifolia) |

मजीठ के औषधीय  गुण Majeeth Ke Aushdhiy Gun

आयुर्वेदिक मतानुसार मजीठ रस में मधुर, तिक्त, कषाय, गुण में भारी, तासीर में गर्म, विपाक में कटु, विष, कफ और शोथनाशक होती है। यह कामला, प्रमेह, रक्तविकार, आंख और कान के रोग, कुष्ठ, रक्तातिसार, पेशाब की रुकावट, वात रोग, सफ़ेद दाग, मासिक धर्म के दोष, चेहरे की झाई, चर्म रोग, पथरी, आग से जलने में गुणकारी. है।

वैज्ञानिक मतानुसार मंजीठ की रॉसायनिक संरचना का विश्लेषण करने पर ज्ञात होता है कि इसकी जड़ में राल, शर्करा, गोंद, चूने के योग, रंजक पदार्थ पाए जाते हैं। रंजक पदार्थों में मुख्य रूप से गेरेनसिन, पपुरिन, मंजिष्ठन, अलाजरिन, जेंथीन मिलते हैं।

इसे भी पढ़े :- चंदन के फायदे और नुकसान Chandan (Sandalwood) Benefits In Hindi

मजीठ के विभिन्न रोगों में उपचार और घरेलू नुस्खे  Treatment in various diseases And Home Remedies Of Majeeth

1.चेहरे के दाग-धब्बे  हटाने के लिए मजीठ Chahre Ke Daag Dabhe  :

मजीठ की जड़ का काढ़ा 4 चम्मच की मात्रा में सुबह-शाम कुछ दिन नियमित रूप से पीने और जड़ को शहद में घिसकर दाग-धब्बों पर लगाते रहने से चेहरे पर निखार आ जाएगा।

2. जले हुए घावों पर लगाये मजीठ Jale Hue Ghawo Per Lagaye Majeeth :

मजीठ की जड़ तथा चंदन को घी में घिसकर बने लेप को जले हुए अंग पर 2-3 बार लगाएं। इससे जलन शांत होगी और घाव शीघ्र भर जाएगा।

3. चूहे के काटने पर मजीठ से उपचार Rat Ke Kathne Per Majeeth Se Upchaaar :

मजीठ, हलदी और नमक समभाग मिलाकर पानी के साथ पीस लें। तैयार लेप को चूहे के काटे अंग पर 2-3 बार लगाएं। विष का प्रभाव दूर होगा।

4. पथरी में  मजीठ का सेवन Calculus Me Majeeth Ka Sevan :

मजीठ की जड़ का चूर्ण 2 ग्राम की मात्रा में 4 चम्मच पानी के साथ दिन में 3 बार कुछ हफ्ते सेवन करने से पथरी गलकर निकल जाएगी।

5. दंत रोग के लिए मजीठ से लाभ Dant Rogo Ke Liye Majeeth Se Labh:

जड़ को पीसकर मंजन की तरह सुबह-शाम प्रयोग करने से दंत रोगों में बहुत लाभ होता है। फिर

6. सूजन, शोथ पर लगाने से लाभ Sujan, Soth Per Lagane Se Labh :

जड़ और मुलेठी समभाग मिलाकर पानी में पीस लें। तैयार लेप को सूजन पर मलने से सभी प्रकार की सूजन और दर्द में लाभ होगा।

7. हड्डी टूटने पर लगाए मजीठ Bone Fracture Per Lagaye Majeeth :

जड़, महुए की छाल और इमली के पते सभी समभाग मिलाकर पीस लें। इसे गुनगुना गर्म कर टूटी हड़ी के ऊपर लगाएं और बांध दें।

8. त्वचा रोगों में  मजीठ के उपाय Skin Rogo Me Majeeth Ke Upaaye :

जड़ को शहद में घिसकर चंदन की तरह बने पेस्ट को समस्त प्रकार के त्वचा विकारों पर नियमित रूप से 2-3 बार लगाने से आराम मिलता है।

9. सोरायसिस में मजीठ का सेवन Soraysis Me Majeeth Ka Sevan :

मजीठ का काढ़ा 2-2 चम्मच की मात्रा में सुबह-शाम रोजाना पीते रहने ने कुछ हफ्तों में पूर्ण आराम मिलेगा।

10. मासिक धर्म की गड़बड़ी में मजीठ का सेवन Maasikdharam Ki Gadbadi Me Majeeth Ka Sevan :

मजीठ की जड़ का चूर्ण आधा चम्मच की मात्रा में सुबह-शाम नियमित रूप से कुछ दिन लेने से समस्त कष्ट दूर हो जाएंगे।

11. गर्भिणी का अतिसार होने पर मजीठ से लाभ Garbhni Ka Atisaar :

मजीठ, मुलेठी और लोध्र समभाग मिलाकर पीस लें। 2 चम्मच की मात्रा में दिन में 3 बार खिलाने से अतिसार और रक्तातिसार में आराम मिलेगा।

Searches related to मजीठ के फायदे

  • मजीठ की जड़
  • मंजिष्ठा के उपयोग
  • मजीठ का पौधा
  • मंजिष्ठा पाउडर पतंजलि
  • manjistha for skin
  • मंजिष्ठादी क्वाथ
  • हिमालय मंजिष्ठा कैप्सूल