
मेजर दीप अहलावत का जीवन परिचय (Major Deep Ahlawat Biography In Hindi Language)
नाम : मेजर दीप अहलावत
जन्मस्थान : सहारनपुर (उत्तरप्रदेश)
घुड़सवारी में चैंपियन मेजर दीप अहलावत को 2004 में ‘अर्जुन पुरस्कार’ प्रदान किया गया | उनके घोड़े का नाम मिर्जा है | इनकी जोड़ी ने अनेक बार अत्यन्त श्रेष्ठ प्रदर्शन किया । उन्होंने एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता है |
मेजर दीप अहलावत का जीवन परिचय (Major Deep Ahlawat Biography In Hindi)
सहारनपुर के मेजर दीप अहलावत को कोलकाता के एफ.ई.आई. वर्ल्ड चैलेंज शो जंपिंग में मिर्जा के साथ सर्वश्रेष्ठ जोड़ी का पुरस्कार दिया गया । इस जोड़ी ने अनेक बार श्रेष्ठ प्रदर्शन करके पुरस्कार हासिल किया है । एशियाई खेलों में कांस्य पदक के अतिरिक्त एशिया पैसिफिक तथा यूरोपीय घुड़सवारी प्रतियोगिता में दीप अहलावत ने अपने घोड़े मिर्जा के साथ विजय प्राप्त की है |
मेजर दीप अहलावत रेमाउंट ट्रेनिग स्कूल तथा डिपो, सहारनपुर के आफिसर हैं | उन्हें घुड़सवारी का लंबा अनुभव है । उन्होंने इसके लिए यूरोप तथा आस्ट्रेलिया से ट्रेनिंग भी ली है | विलियम्स ग्राउंड, कोलकाता में मेजर दीप अहलावत ने एफ.ई.आई वर्ल्ड चैलेंज शो जंपिंग जीत कर नाम रौशन कर दिया ।
2004 में ‘अर्जुन पुरस्कार’ जैसा बड़ा पुरस्कार जीतने पर उन्हें कैसा महसूस होता हैं तो उनका कहना था कि भारत के खेल मंत्रालय से मिला यह पुरस्कार वास्तव में उन्हें व उनकी उपलब्धियों को मान्यता देता है ।
इसे भी पढ़ें- अर्जुन अटवाल का जीवन परिचय
घुड़सवारी एक ऐसा ओलंपिक खेल है जिसमें स्त्री व पुरुष एकसाथ प्रतियोगिता में भाग लेते हैं । इसमें प्रतियोगियों की औसत आयु लगभग 55 वर्ष होती है । घुड़सवार समय व अनुभव के साथ बेहतर प्रदर्शन कर पाता है और
अपने घोड़ों के मनोविज्ञान को जान पाता है जिससे घुड़सवार व घोड़े का तारतम्य बनने में वर्षों लग जाते हैं ।
दीप अहलावत तथा उनके घोड़े मिर्जा का साथ 10-12 वर्ष पुराना है । इनकी जोड़ी ने 70-75 मेडल जीते हैं ।
घुड़सवारी में बेहतर प्रदर्शन के कारण ही मेजर दीप अहलावत को वर्ष 2004 में ‘अर्जुन पुरस्कार’ प्रदान किया गया ।
उपलब्धियां :
मेजर दीप अहलावत को कोलकाता के ‘एफ.आई.ई. वर्ल्ड चैलेंज शो जंपिंग’ में मिर्जा (उनका घोड़ा) के साथ सर्वश्रेष्ठ जोड़ी का पुरस्कार दिया गया ।
दीप अहलावत ने मिर्जा के साथ श्रेष्ठ प्रदर्शन करके अनेक पुरस्कार हासिल किए हैं | 10-12 वर्ष तक साथ निभाने वाले घोड़े मिर्जा के साथ वह 70 से अधिक मेडल जीत चुके हैं ।
मिर्जा के साथ उन्होने एशियाई खेलों में कांस्य पदक जीता था । एशिया पैसिफिक और यूरोपीय घुड़सवारी प्रतियोगिताओं में उन्होंने विजय प्राप्त करके पुरस्कार प्राप्त किए ।
वर्ष 2004 में दीप अहलावत को ‘अर्जुन पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया |