
माइकेल फरेरा का जीवन परिचय (Michael Ferreira Biography In Hindi Language)
नाम : माइकेल फरेरा
जन्म : 01 अक्टूबर 1938
जन्मस्थान : मुम्बई (महाराष्ट्र)
माइकेल फरेरा एकमात्र ऐसे बिलियर्ड खिलाड़ी हैं जिन्हें पद्मभूषण से सम्मानित किया गया है | उन्हें महाराष्ट्र सरकार का 1971 में ‘शिव छत्रपति’ पुरस्कार, 1973 में ‘अर्जुन पुरस्कार’, 1983 में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति द्वारा ‘फेयर प्ले पुरस्कार’ प्रदान किया गया ।
माइकेल फरेरा का जीवन परिचय (Michael Ferreira Biography In Hindi)
बिलियर्ड के 7 बार राष्ट्रीय चैंपियन रहे माइकेल जोसेफ फरेरा को बिलियर्ड की तीन गेंदों वाले इस खेल से अपने स्कूल के अंतिम दिनों से ही लगाव हो गया था । 1953 में दार्जिलिंग के सेंट जोसेफ स्कूल से शिक्षा के बाद उन्होंने मुम्बई के सेंट जेवियर्स कालेज से पढ़ाई की, उसके बाद गवर्नमेंट लॉ कालेज से शिक्षा प्राप्त की । लेकिन स्कूल के बाद कालेज के दिनों में भी उनका लगाव स्नूकर के प्रति लगातार बढ़ता ही रहा और वह लॉ करने के दौरान भी इस खेल को लगातार खेलते रहे ।
माइकेल जोसेफ फरेरा को मित्रों के बीच ‘माइक’ अथवा ‘बाम्बे टाइगर’ के नाम से जाना जाता था । उन्होंने लगातार बिलियर्ड खेलते हुए अनेक रिकार्ड कायम किए । उन्होंने अपने प्रशिक्षक गुरु विल्सन जोंस की उपलब्धियों से भी आगे बढ़कर 16 बार विश्व रिकार्ड स्थापित किए । 1149, 995 व 986 के स्कोर बनाते हुए उन्होंने गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड में भी (1149 के लिए) अपना नाम दर्ज करा लिया ।
माइकेल फरेरा को रैंकिंग में 13वां स्थान मिला । उन्होंने 1970 व 1980 के दशकों में भारत का नाम खूब रोशन किया जब उन्होंने तीन बार ‘अमेच्योर वर्ल्ड टाइटिल’ जीता, एक बार वर्ल्ड ओपन जीता और विश्व के 15 प्रोफेशनल खिलाड़ियों के बीच अपना नाम स्थापित किया ।
उन्होंने 1960 में राष्ट्रीय स्तर पर खेलना आरम्भ किया । 1963 में बंगलौर के राष्ट्रीय खेलों में 300 अंक का ब्रेक लिया । यद्यपि फाइनल में वह विल्सन जोंस से हार गए । 1964 में न्यूजीलैंड के वर्ल्ड एमेच्योर चैंपियनशिप में उनका शानदार खेल बहुत सराहा गया, यद्यपि वह 6 अंकों से सेमी फाइनल में हार गए । लेकिन इस हार ने उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया और वह जल्दी ही भारत में तथा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध खिलाड़ी बन गए ।
1969 में लंदन में ‘वर्ल्ड एमेच्योर मीट’ में उन्होंने विश्व रिकार्ड बनाते हुए 629 अंक बनाए । 1970 में उन्होंने राष्ट्रीय टाइटल जीता उसके बाद सात बार उन्होंने यह टाइटल जीत कर दिखाया ।
उसके पश्चात् 1970 में मेलबॉर्न में उन्होंने विश्व चैंपियनशिप मुकाबला जीता । फिर न्यूजीलैंड के क्वीन्स चर्च में उन्होंने वर्ल्ड प्रोफेशनल चैंपियनशिप जीती । यह उपलब्धि माइकेल फरेरा के लिए अत्यन्त महत्त्वपूर्ण थी क्योंकि इस प्रतियोगिता में विश्व स्तर के सभी श्रेष्ठ खिलाड़ी भाग ले रहे थे । वह इस प्रतियोगिता को जीत कर विश्व के सितारे बन गए ।
उपलब्धियां :
माइकेल फरेरा 7 बार राष्ट्रीय चैंपियन रहे | पहली बार उन्होंने 1970 में खिताब जीता था |
उन्होंने 16 बार विश्व रिकॉर्ड स्थापित किए |
1149 का स्कोर बनाकर ‘गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड’ में भी अपना नाम दर्ज करा लिया ।
1970 में उन्होंनें मेलबर्न में विश्व चैंपियनशिप जीती । 1971 में महाराष्ट्र सरकार की ओर से उन्हें ‘शिव छत्रपति’ पुरस्कार दिया गया ।
1973 में उन्हें ‘अर्जुन पुरस्कार’ प्रदान किया गया ।
1983 में माइकेल फरेरा को ‘अन्तर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति’ द्वारा ‘फेयर प्ले’ पुरस्कार प्रदान किया गया ।
माइकेल फरेरा को ‘पद्मभूषण’ प्रदान किया गया है |
Tags : Michael Ferreira Biography, Michael Ferreira Billiards, Michael Ferreira History, Michael Ferreira Ka Jeevan Parichay.