
पंकज आडवाणी का जीवन परिचय (Pankaj Advani Biography In Hindi Language)
नाम : पंकज आडवाणी
जन्म : 24 जुलाई, 1985
जन्मस्थान : पुणे (महाराष्ट्र)
पकंज आडवाणी बिलियर्ड्स और स्नूकर के एक अति श्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में उभरे हैं | उन्होंने बिलियर्ड्स तथा स्नूकर दोनों खेलों में तीन विश्व खिताब जीते हैं | वह पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने समय अकों के आधार पर दोनों खेलों में विजय प्राप्त कर खिताब प्राप्त किए हैं । उन्हें 2005 के लिए ‘राजीव गांधी खेल रत्न’ पुरस्कार दिया गया है ।
पंकज आडवाणी का जीवन परिचय (Pankaj Advani Biography In Hindi)
पंकज आडवाणी भारत में बिलियर्डस के अति श्रेष्ठ खिलाड़ी के रूप में उभरे हैं । उनके पूर्व गीत सेठी ही विश्व स्तर की सफलता इस खेल में प्राप्त कर चुके हैं । पंकज ने मात्र 19 वर्ष की आयु में तीन विश्व खिताब जीतकर इतिहास रच डाला ।
पंकज में इस खेल के प्रति बचपन से आकर्षण था । उनमें इस खेल की प्रतिभा बचपन से ही दिखाई देने लगी थी । अरविन्द साबूर जो स्नूकर के चैंपियन रह चुके थे, ने पंकज की प्रतिभा को मात्र 10 वर्ष की आयु में पहचाना । पंकज उस वक्त अपने बड़े भाई के साथ कर्नाटक स्टेट बिलियर्ड्स एसोसिएशन के हॉल में आया करते थे ।
मात्र 17 वर्ष की आयु में पंकज स्नूकर के राष्ट्रीय चैंपियन बन गए । फिर उन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परिचय देना आरम्भ कर दिया । 2005 में पंकज आडवाणी माल्टा में हुए आई.बी.एस.एफ. वर्ल्ड बिलियर्ड्स चैंपियनशिप में विजय प्राप्त करने वाले ऐसे पहले खिलाड़ी बने जिन्होंने एक साथ अंकों के आधार पर तथा समय के आधार पर जीत पाकर खिताब पर जीत हासिल की थी । उन्होंने 2003 में विश्व स्नूकर का खिताब भी जीता था ।
किसी ने कल्पना भी नहीं की थी कि आडवाणी अपने प्रतिद्वन्दी देवेन्द्र जोशी को अंकों के आधार पर 6-2 से हरा देंगे । उस वक्त उन्होंने अपने धैर्य और कुशलता का बेहतर परिचय दिया । लम्बे समय तक चलने वाले समय के आधार पर मुकाबले में पंकज ने 7 बार के विश्व चैंपियन गीत सेठी को छह घंटे के रोमांचक मुकाबले में फाइनल में हरा दिया ।
पंकज आडवाणी से आशा की जाती है कि वह आने वाले समय में बेहतर प्रदर्शन कर मंजे हुए खिलाड़ियों को हराएंगे । उन्होंने इतनी कम उम्र में सफलता पाकर अभिमान से स्वयं को दूर रखा है । वर्ष 2005 के लिए पंकज आडवाणी को देश का सर्वोच्च खेल सम्मान ‘राजीव गांधी खेल रत्न’ पुरस्कार प्रदान किया गया है ।
उपलब्धियां :
पकंज आडवाणी ने बिलियर्ड्स और स्नूकर दोनों खेलों में एकसाथ सफलता प्राप्त की है |
उन्होंने मात्र 19 वर्ष की आयु में स्नूकर और बिलियर्ड्स के तीन विश्व खिताब जीते हैं |
वह एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने अकों तथा समय दोनों के आधार पर जीत हासिल की है और विश्व खिताब जीते हैं |
पकंज आडवाणी ने 2003 में आई.बी.एस.एफ. वर्ल्ड बिलियर्ड्स चैंपियनशिप, माल्टा में विजय हासिल की |
पकंज आडवाणी को ‘राजीव गांधी खेल रत्न’ पुरस्कार (2005) प्रदान किया गया |
Tags : Pankaj Advani Biography In Hindi, Pankaj Advani Billiards, Pankaj Advani Achievements, Pankaj Advani History, Pankaj Advani Information, Pankaj Advani Jeevan Parichay.