पैराशूटिंग कैसे करते हैं Parachuting Game Ke Niyam

How To Do Parachuting In Hindi

आजकल पैराशूटिंग अर्थात पैराशूट लगाकर हवाई जहाज अथवा हेलीकाप्टर से कूदना रोमांचक एवं साहसिक खेलो की श्रेणी में गिना जाता है| यही तक ही नहीं, कूदते समय हवा में कई प्रकार के करतब दिखाना,कलाबाजिया खाना व हवा में एक-दूसरे का हाथ पकड़कर कोई आकृति बनाना, पैराशूट खेल के प्रमुख अंग बन चुके है| इस साहसिक खेल का जन्मदाता यूगोस्लाविया माना जाता है,जंहा सन् 1951 में सर्वप्रथम इस खेल का आयोजन किया गया|

यह प्रतियोगिता फेडरेशन एयरोनाटिक्स इंटरनेशनल द्वारा आयोजित की गई| सन् 1956 में प्रथम अमेरीकन पैराशूट खेल का आयोजन मास्को में किया गया| इसकी लोकप्रियता इतनी बढ़ी कि वंहा सन् 1959 में पैराशूट के दो केंद्र खोले गए| पुरुष एवं महिलाएं दोनों ही इस खेल में रुचि दिखा रहे है| प्रत्येक देश की पैराशूट की गतिविधि नेशनल यूरो क्लब की पैराशूट शाखा द्वारा नियंत्रित की जाती है|

पैराशूट किस प्रकार का होता है ?

आमतौर पर साधारण पैराशूट का आकार एक छतरी की भांति होता है, किंतु आजकल विभिन्न प्रकार के पैराशूट भी प्रचलन में आ गए है| पैराशूट अधिकतर नाइलोन से बनाए जाते है| इनकी सस्पेंशन लाइन भी नाइलोन की बनी होती है| पैराशूट का भार 1.2 औंस प्रति वर्ग गज होता है| खेल के अलावा भी हवाई-यात्रा के समय आपातकाल में यह पैराशूट लोंगों को पृथ्वी पर उतारने के काम आता है|

पैराशूट की कैनोपी कैसी होती है ?

यह पैराशूट को पैक करने के काम आता है| यह प्रायः तिकोने आकार का फाइबर से बना एक थैला-सा होता है, जो फाइबर के छोटे-छोटे टुकड़ो से जोड़कर बनाया जाता है|

पैराशूट हवा में खुलता कैसे है ?

पैराशूट को इस प्रकार पैक किया जाता है की उपयोगकर्ता इसके ऊपर बैठ सके| यह पैक एक रिपकोर्ड द्वारा खोला जाता है| इसको उपयोग में लाने के लिए इसके स्प्रिंग को वायु के दबाव से हटाया जाता है| इस स्थिति में यह फूलकर पैक से बाहर आ जाता है| तब एक जाल को, जिसे साज कहते है। पैराशूट पहनने वाले व्यक्ति के शरीर से बांधा जाता है| यह साज व्यक्ति को सुरक्षा प्रदान करता है|

पैराशूट से छलांग कैसे लगाई जाती है ?

अपने शरीर मे पैराशूट पहनकर व्यक्ति हवाई जहाज से छलांग लगाता है| वह अपने शरीर को फैलाते हुए विभिन्न दिशाओ में मोड़कर एक मजबूत स्थिति बना लेता है| कुछ ऐसी विशेष तकनीकें है, जिनका इस्तेमाल करके खिलाड़ी अपने साथी खिलाड़ियो से जुड़ जाता है और खुली हवा में तरह-तरह के करतब दिखने लगता है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *