
परिमार्जन नेगी का जीवन परिचय (Parimarjan Negi Biography In Hindi Language)
नाम : परिमार्जन नेगी
जन्म : 9 फरवरी, 1993
जन्मस्थान : दिल्ली
ग्रैंड मास्टर का ख़िताब जीतने वाले परिमार्जन नेगी सबसे कम उम्र के भारतीय खिलाड़ी है । वर्ष 2005 में परिमार्जन नेगी विश्व के सबसे कम उम्र के ‘इन्टरनेशनल मास्टर’ बने ।
परिमार्जन नेगी का जीवन परिचय (Parimarjan Negi Biography In Hindi)
शतरंज में असाधारण प्रतिभावान बालकों की सूची में एक नया नाम जुड़ गया है, वह है परिमार्जन नेगी । उनकी मां का नाम परिधि डी. नेगी है तथा पिता का नाम जे.बी. सिंह है । वह एमिटी इन्टरनेशनल स्कूल, साकेत (दिल्ली) के छात्र हैं । वह सुर्खियों में तब आए जब उन्होंने बहुत कम उम्र में ग्रैंडमास्टर खिताब जीत लिया और इस खिताब को जीतने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बन गए ।
मात्र 4 वर्ष की आयु में शतरंज का खेल शुरू करने वाले परिमार्जन ने जल्दी ही राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनानी शुरू कर दी । उन्होंने अपनी पहली अन्तरराष्ट्रीय सफलता 2002 में प्राप्त की, जब तेहरान में वह 10 वर्ष से कम आयु वर्ग के एशियाई खिलाड़ियों में विजेता बने ।
जुलाई 2005 में परिमार्जन विश्व के सबसे युवा ‘इन्टरनेशल मास्टर’ बन गए । स्पेन के सार्ट में हुए ‘इन्टरनेशनल ओपन’ में उन्होंने अपना तीसरा व फाइनल आई एम नार्म अर्जित किया ।
01 जुलाई 2006 को परिमार्जन आज तक के सबसे कम उम्र के दूसरे ग्रैंडमास्टर बने, उनके अलावा सर्जी कर्जाकिन उनसे भी कम उम्र में ग्रैंडमास्टर बन गए थे । यह खिताब उन्होंने रूस में सत्का नामक स्थान पर चेल्याविंसक रीजन सुपरफाइनल चैंपियनशिप में अपने तीसरे व फाइनल जी.एम. नार्म के रूप में पाया । यह खिताब जीतने पर उन्होंने अन्य भारतीय खिलाड़ी पी. हरिकृष्णा का सबसे कम उम्र का ग्रैंड मास्टर होने का रिकॉर्ड तोड़ दिया ।
मई 2007 में परिमार्जन ने शानदार प्रदर्शन करते हुए विश्व युवा स्टार शतरंज टूर्नामेंट के पांचवें दौर में जूनियर चैंपियन जावेन आंद्रियासियन को ड्रा पर रोक दिया । इससे परिमार्जन की संयुक्त बढ़त बन गई ।
उपलब्धियां :
परिमार्जन नेगी भारत के सबसे कम उम्र के ग्रैंडमास्टर का खिताब जीतने वाले खिलाड़ी है ।
राष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने अपनी उपस्थिति मात्र 4 वर्ष की आयु में दर्ज कराई ।
2002 में परिमार्जन ने तेहरान में 10 वर्ष से कम आयु वर्ग की एशियाई चैंपियनशिप में पहली बार अन्तरराष्ट्रीय सफलता प्राप्त की ।
जुलाई 2005 में स्पेन के सॉर्ट में अन्तरराष्ट्रीय ओपन में परिमार्जन ने अपना तीसरा व फाइनल इन्टरनेशल नार्म (आई एम) स्कोर करके ‘विश्व का सबसे कम उम्र का इन्टरनेशनल मास्टर’ बनने की उपलब्धि हासिल की |
01 जुलाई 2005 को परिमार्जन आज तक के सबसे कम उम्र के ग्रैंडमास्टर बने |
Tags : Parimarjan Negi Biography, Parimarjan Negi Achievements, Parimarjan Negi Chess Player, Parimarjan Negi Ka Jeevan Parichay.