पुष्पेन्द्र कुमार गर्ग का जीवन परिचय Pushpendra Kumar Garg Biography In Hindi

ushpendra Kumar Garg Biography

पुष्पेन्द्र कुमार गर्ग का जीवन परिचय (Pushpendra Kumar Garg Biography In Hindi Language)

नाम : पुष्पेन्द्र कुमार गर्ग
जन्म : 22 नवम्बर, 1963
जन्मस्थान : सासनी, (उत्तरप्रदेश)

पुष्पेन्द्र कुमार गर्ग अपने नाम के लघु रूप पी.के. गर्ग नाम से लोकप्रिय हैं | उन्होंने नौका-क्रीड़ा में अनेक उपलब्धियां हासिल करने के अतिरिक्त ‘अर्जुन पुरस्कार’ व ‘राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार’ जीता है |

पुष्पेन्द्र कुमार गर्ग का जीवन परिचय (Pushpendra Kumar Garg Biography In Hindi)

भारतीय जल सेना में कार्यरत पी.के. गर्ग चर्चा में तब आए जब उन्होंने 1986 में राष्ट्रीय टीम चैंपियनशिप में होमी मोतीवाला के साथ नौका क्रीड़ा में स्वर्ण पदक जीता ।

पुष्पेन्द्र गर्ग की शिक्षा लखनऊ के सैनिक स्कूल में हुई, फिर राष्ट्रीय सुरक्षा अकादमी में ट्रेनिंग लेकर उन्होंने जल सेना (नेवी) में नौकरी कर ली ।

1986 में नौका क्रीड़ा की राष्ट्रीय टीम चैंपियनशिप जीतने के अतिरिक्त उन्होंने 1988 में एन्टरप्राइज राष्ट्रीय चैंपियनशिप में रजत पदक प्राप्त किया तथा 1989 में टीम चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता । 1990 का वर्ष उनके लिए यादगार रहा क्योंकि उन्होंने राष्ट्रीय टीम चैंपियनशिप का स्वर्ण पदक जीता और नया रिकॉर्ड स्थापित किया । 1993 में उन्होंने जिंबाव्वे में एन्टरप्राइज वर्ल्ड चैंपियनशिप में विजय प्राप्त की । 1993 में हिरोशिमा में एशियाई चैंपियनशिप में उन्होंने रजत पदक प्राप्त किया ।

इसे भी पढ़ें- लिएंडर पेस का जीवन परिचय

पी.के. गर्ग को नौका क्रीड़ा के लिये 1990 में ‘अर्जुन पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया । 1993-94 के लिए उन्हें होमी डैडी मोतीवाला के साथ संयुक्त रूप से ‘राजीव गांधी खेल रत्न’ पुरस्कार भी प्रदान किया गया ।

उपलब्धियां :

पी.के. गर्ग ने एन्टरप्राइज श्रेणी में होमी डैडी मोतीवाला के साथ चार बार राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीती ।

1986 में उन्होंने मोतीवाला के साथ टीम राष्ट्रीय चैंपियनशिप का स्वर्ण पदक जीता |

उन्होंने 1990 व 1994 में क्रमश: बीजिंग व हिरोशिमा के एशियाई  खेलों में एन्टरप्राइज श्रेणी में कांस्य पदक होमी मोतीवाला के साथ जीता |

1990 में पी.के गर्ग को ‘अर्जुन पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया । 1994 में पी.के. गर्ग को सयुंक्त रूप से होमी मोतीवाला के साथ ”राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार’ प्रदान किया गया | वह उस समय लेफ्टीनेंट कमाडंर पद पर थे ।

Tags : Pushpendra Kumar Garg Biography, Pushpendra Kumar Garg Achievement, Pushpendra Kumar Garg History, Pushpendra Kumar Garg Jeevan Parichay.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *