
रमेश कृष्णन का जीवन परिचय (Ramesh Krishnan Biography In Hindi)
नाम : रमेश कृष्णन
जन्म : 5 जून, 1961
जन्मस्थान : चेन्नई (तमिलनाडु)
भारत के प्रख्यात टेनिस खिलाड़ी रामानाथन कृष्णन के पुत्र रमेश कृष्णन भी टेनिस के श्रेष्ठ खिलाड़ी बने | उन्होंने 1979 में जूनियर विंबलडन चैंपियनशिप जीती और विश्व में नम्बर एक जूनियर खिलाड़ी की रैंकिंग प्राप्त की |
रमेश कृष्णन ने अपने पिता की भांति भारत को अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलाई । उन्होंने अपने पिता का अनुसरण करते हुए 1979 में जूनियर विंबलडन चैंपियनशिप जीत ली । जूनियर फ्रेंच टाइटल जीतकर नंबर एक जूनियर खिलाड़ी बन गए ।
सीनियर स्तर पर भी रमेश कृष्णन 1986 में विंबलडन में क्वार्टर फाइनल तथा 1981 तथा 1987 में यू.एस. ओपन के क्वार्टर फाइनल तक पहुँचे ।
रमेश कृष्णन का डेविस कप का रिकार्ड प्रशंसनीय रहा । 1987 में भारत रमेश कृष्णन के योगदान से ही तीसरी बार डेविस कप के फाइनल तक पहुंचा । इस प्रतियोगिता में आस्ट्रेलिया के अति अनुभवी वली मसूर को सीधे सेटों में हराकर वे निर्णायक स्थिति तक पहुंच गए ।
1992 में बार्सिलोना ओलंपिक खेलों में रमेश कृष्णन भारत के लिएंडर पेस के साथ जोड़ी बनाकर पुरुषों की डबल्स प्रतियोगिता में खेले और क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे । ए.टी.पी. टूर में लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहने के कारण रमेश कृष्णन 1985 में विश्व में एकल रैंकिंग में 23वां स्थान प्राप्त कर सके ।
उपलब्धियां :
1979 में रमेश कृष्णन ने विबंलडन खिताब जीता |
जूनियर फ्रेंच टाइटल जीतकर विश्व रैंकिंग में न: 1 जूनियर खिलाड़ी बन गए ।
1986 में विबंलडन में वह क्वार्टर फाइनल में पहुंचे |
1987 में आस्ट्रेलिया के प्रसिद्ध खिलाड़ी वली मसूर को हराया ।
1992 में बार्सिलोना ओलंपिक में युगल मुकाबले में खेलते हुए क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे |
Tags : Ramesh Krishnan Biography, Ramesh Krishnan Tennis, Ramesh Krishnan Ka Jeevan Parichay.