सायना नेहवाल का जीवन परिचय Saina Nehwal Biography In Hindi

Saina Nehwal Biography In Hindi

सायना नेहवाल का जीवन परिचय (Saina Nehwal Biography In Hindi Language)

Saina Nehwal Biography In Hindi

नाम : सायना नेहवाल
जन्म : 17 मार्च 1990
जन्मस्थान : हिसार (हरियाणा)

वर्ष 2006 में सायना नेहवाल ने 16 वर्ष की उम्र में अख़बारों व समाचारों की सुर्ख़ियों में स्थान पाया जब उसने बैडमिंटन ग्रैन्ड प्रिक्स जीतकर यह प्रतियोगिता जीतने वाली प्रथम भारतीय महिला होने का खिताब पाया |

इसके पूर्व हैदराबाद की ही एक अन्य युवा खिलाड़ी, जिसका नाम अखबारों की सुर्खियों में पहले से ही छाया रहता था, सानिया मिर्जा है जो देश में टेनिस की महिला वर्ग की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी समझी जाती है । उससे ही मिलता-जुलता नाम सायना का है । सायना ने मई 2006 में मनीला में मलेशिया की जूलिया जियान पेई वोंग को हराकर फिलीपिंस ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप जीत कर इतिहास रच डाला । इस खेल में प्रतिभाशाली सायना नेहवाल ने सातवीं वरीयता प्राप्त और विश्व की नंबर 66 खिलाड़ी को मात दी ।

सायना की कोचिंग हैदराबाद में भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पुलेला गोपी चंद की अकादमी में हुई है, जहां स्वयं गोपी चंद सायना की कोचिंग करते थे । सायना को अपने पर विश्वास ही नहीं हो रहा था और उनके कोच गोपी चंद भी बहुत खुश थे । जहाँ सायना ने अपनी इस जीत का श्रेय गोपी चंद को दिया वहीं गोपी चंद को अपनी शिष्या पर गर्व था ।

सायना के पूर्व भारत की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी अपर्णा पोपट ने ही 1999 में स्वीडिश ओपन में सेमीफाइनल तक प्रवेश पाया था । इस जीत के दौरान उसने विश्व की 4 नंबर खिलाड़ी जर्मनी की जू हुवाइवेन को क्वार्टर फाइनल में हराया था । सायना की उस वक्त रैंकिग 86 हो गई थी । इससे पूर्व उससे पिछले वर्ष उसकी रैंकिंग मात्र 185 थी ।

सायना के पिता श्री हरवीर सिंह भारतीय कृषि अनुसंधान केन्द्र हैदराबाद में प्रमुख वैज्ञानिक पद पर कार्यरत हैं | यहां वह 1998 में चले गए थे | 1999 में उसके माता-पिता को अहसास हुआ कि उनकी दो पुत्रियों में से छोटी सायना बैडमिंटन में अत्यधिक रुचि रखती है । सायना की माँ ऊषा विश्वविद्यालय स्तर की बैडमिंटन चैंपियन रही थीं । अत: उन्हीं की प्रेरणा से सायना ने गोपी चंद की कोचिंग में खेल की ट्रेनिंग आरम्भ कर दी ।

9 वर्ष की उम्र से सायना ने खेलना आरम्भ कर दिया था । शुरू में उसके कोच नानी प्रसाद, गोवर्धन रेड्डी, तथा एस.एम. आरिफ थे ।

फिलीपिंस ओपन बैडमिंटन में सायना ने अपने वर्तमान कोच गोपी चंद की अपेक्षाओं से बेहतर प्रदर्शन किया । टूर्नामेंट में रवानगी के पूर्व उसके बारे में कहा गया था कि 16-17 वर्ष के इन खिलाड़ियों को मुख्य टूर्नामेंट में आने के पूर्व बी ग्रेड के टूर्नामेंट में खिलाना चाहिए, जिसे सायना की जीत ने गलत साबित कर दिखाया । उसने एक सामान्य धारणा को भी तोड़ दिया कि अनुभवी खिलाड़ी ही प्रतियोगिता में जीत दिला सकते हैं ।

सायना नेहवाल एशियन सेटेलाइट बैडमिंटन 2005 जूनियर चेक ओपन, नेशनल जूनियर और सब जूनियर दो बार, सीनियर नेशनल रनर अप 2005 में राष्ट्रमंडल युवा खेल की स्पर्धा में सात पदक जीतने वाली टीम की सदस्य हैं ।

उसके खेल की मुख्य विशेषता आक्रमक खेल और हाफ स्मैश है । खेल के अतिरिक्त उसकी रुचियाँ फिल्में देखना व पुस्तकें पढ़ना है ।

सितम्बर 2006 में सायना नेहवाल ने 11 अंकों की छलांग लगाते हुए विश्व रैंकिंग में 30वाँ स्थान हासिल कर लिया । यह उसके कैरियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग रही । सायना नेहवाल ने 2006 में जूनियर वर्ल्ड बैडमिंटन चैंपियनशिप के फाइनल में अपनी जगह पक्की की । सायना फोर स्टार बैडमिंटन टूर्नामेंट जीतने वाली भारत की प्रथम महिला खिलाड़ी बनीं । फिलीपींस ओपन फोर स्टार टूर्नामेंट था । सायना ने कॉमनवेल्थ गेम्स में मिक्सड टीम इवेंट में भारत को कांस्य पदक दिलाया था ।

2006 में सायना की प्रतिभा तब सामने आई जब जयपुर के उबेर कप क्वार्टर फाइनल में उसने थाइलैंड की सरोजिता चांसरी सुकोट को हराकर भारत को जीत दिलाई । उसके बाद आस्ट्रेलिया में सायना ने अन्य खिलाड़ियों के अतिरिक्त इंग्लैंड की ट्रेसी हेलम को हराया । कांस्य पदक जीतने के दौरान उसने न्यूजीलैंड की रिबैका बैलिंगहम को भी हराया ।

दिसम्बर 2006 में हुए दोहा एशियाई खेलों में सायना कुछ खास नहीं कर सकीं, लेकिन वहाँ उन्होंने दुनिया की 14वें नम्बर की खिलाड़ी एरिको हिरोसे के साथ जमकर मुकाबला किया ।

उपलब्धियां :

सायना नेहवाल ने वर्ष 2005 में ‘एशियन सेटेलाइट बैडमिंटन जूनियर चेक ओपन’ का खिताब जीता ।

उन्होंने नेशनल तथा सब जूनियर का खिताब जीता ।

सायना दो बार सीनियर नेशनल चैंपियनशिप में रनर-अप रही ।

2005 में राष्ट्रमंडल युवा खेलों की स्पर्धा मे उन्होंने सात पदक जीतने में सफलता प्राप्त की ।

2006 में मनीला में ‘फिलीपिंस ओपन बैडमिंटन चैंपियनशिप’ जीत कर इतिहास रच डाला ।

सायना 2006 में विश्व रैकिंग में 30वें स्थान पर पहुंची |

More Info Wikipedia Here

Tags : Saina Nehwal Biography In Hindi, Saina Nehwal Biography In Short, Saina Nehwal Hindi, Saina Nehwal Biography In Hindi Language, Saina Nehwal Achievements, Saina Nehwal History, Saina Nehwal Information, Saina Nehwal Ka Jeevan Parichay.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *