
शिव कपूर का जीवन परिचय (Shiv Kapur Biography In Hindi Language)
नाम : शिव कपूर
जन्म : 12 फरवरी 1982
जन्मस्थान : दिल्ली
वर्ष 2002 के बुसान एशियाई खेलों में शिव कपूर ने गोल्फ में स्वर्ण पदक जीतकर सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया | इससे पूर्व आम खेल प्रेमी शिव के बारे में ज्यादा नहीं जानते थे, लेकिन बुसान खेलों के पश्चात वह एक विशिष्ट मुकाम पर खड़े नजर आए |
शिव कपूर का जीवन परिचय (Shiv Kapur Biography In Hindi)
शिव कपूर दिल्ली का रहने वाला है । वह माडर्न स्कूल से पढ़ कर उच्च शिक्षा प्राप्त करने अमेरिका चला गया । वहीं से वह बुसान एशियाई खेलों में भाग लेने पहुंचा । ‘मात्र 8 वर्ष की आयु में उसने गोल्फ खेलना शुरू कर दिया,’ ऐसा कहना है उसके पिता श्री रवि कपूर का ।
बुसान खेलों के पूर्व शिव 12 बड़े चैंपियनशिप मुकाबले जीत चुका था, तब उसकी आयु मात्र 19 वर्ष थी । शिव को भारत का दूसरा सर्वश्रेष्ठ एमेच्योर गोल्फर माना जाता है । वह पहला भारतीय है जिसने मलेशिया का ओपन एमेच्योर चैंपियनशिप मुकाबला जीता था ।
बुसान खेलों के बाद शिव पहले जीत की खुशी अपने परिवार के साथ मनाने भारत आया, फिर अमेरिका की पेरडू यूनीवर्सिटी के लिए रवाना हो गया, जहां उस वक्त वह शिक्षा ग्रहण कर रहा था ।
इसे भी पढ़ें- ज्योति रंधावा का जीवन परिचय
शिव ने बुसान में लोगों को बताया था कि कैसे लक्ष्मण सिंह से बातचीत का लाभ उसे हुआ । लक्ष्मण ने 1982 में एशियाड में स्वर्ण जीता था, उसके बाद इतने वर्षों बाद भारत को गोल्फ में स्वर्णिम कामयाबी मिली । लक्षण ने उनसे एशियाड को किसी और टूर्नामेंट की तरह ही लेने को कहा था और कहा था कि इससे तुम पर दबाव नहीं आएगा । दूसरे दिन तीन ओवर में 75 का खराब स्कोर बनाने के बाद भी लक्ष्मण ने उनका हौंसला बढ़ाया और फिर वह स्वर्णिम मुकाम तक पहुंचा ।
शिव एमेच्योर यानी गैर पेशेवर गोल्फर बनना चाहते हैं । अमेरिका के शीर्षस्थ खिलाड़ियों में एक शिव का सपना है कि प्रोफेशनल गोल्फर बनने के बाद वह यू. एस. टूर में खेले ।
उपलब्धियां :
1982 में उन्होंने एशियाड का स्वर्ण पदक जीता ।
वर्ष 2002 में बुसान एशियाई खेलों में उन्होंने गोल्फ का स्वर्ण पदक जीता |
Tags: Shiv Kapur Biography, Shiv Kapur Golf, Shiv Kapur Golfer, Shiv Kapur Ka Jeevan Parichay.