
सुशील कुमार सोलंकी का जीवन परिचय (Sushil Kumar Solanki biography In Hindi Language)
नाम : सुशील कुमार सोलंकी
जन्म : 26 मई, 1983
जन्मस्थान : दिल्ली
सुशील कुमार ने 20 अगस्त 2008 को बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीतकर अपना नाम भारतीय खेल इतिहास के पन्नों पर स्वर्ण अक्षरों में लिख दिया । उन्होंने कुश्ती में भारत को 56 वर्ष के पश्चात् ओलंपिक पदक दिलवाया । 1952 के ओलंपिक खेलों में कशाबा जाधव ने कुश्ती में कांस्य पदक जीता था |
सुशील कुमार सोलंकी का जीवन परिचय (Sushil Kumar Solanki biography In Hindi)
सुशील कुमार का जन्म 26 मई 1983 को दिल्ली में हुआ था । वह दिल्ली के नजफगढ़ क्षेत्र के बापरौला गांव के निवासी हैं । सुशील कुमार उत्तर रेलवे में चीफ टिकट इंस्टपेक्टर है । उन्होंने बचपन से ही पहलवानी के लिए मेहनत आरम्भ कर दी थी । स्कूल और स्टेट स्तर पर भी जीत हासिल करने के बाद उन्होंने सतपाल पहलवान से पहलवानी के गुर सीखे ।
ओलंपिक में सुशील कुमार के जीतने की उम्मीद कम रह गई थी, परन्तु स्वयं सुशील कुमार तथा उनके गुरु सतपाल को उनके जीतने की पूरी उम्मीद थी । उन्होंने कजाकिस्तान के पहलवान लियोनिद स्पीरिदोनोव को 3-1 से हराकर 2008 के बीजिंग ओलंपिक में कांस्य पदक जीता । उनके विजयी होने पर उनके लिए करोड़ों रुपए की इनामी घोषणाएँ की गईं ।
उपलब्धियां
1998 के विश्व कैडेट कुश्ती में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता ।
1999 की विश्व कैडेट कुश्ती में उन्होंने पुनः स्वर्ण पदक जीता |
एशियाई जूनियर कुश्ती 2001 में उन्होंने स्वर्ण पदक प्राप्त किया ।
2003 की सीनियर एशियाई कुश्ती में उन्होंने कांस्य पदक जीता |
वर्ष 2005 की कामनवेल्थ कुश्ती चैंपियनशिप में उन्होंने स्वर्ण पदक हासिल किया|
दोहा एशियाई खेल (2006) में उन्होंने कांस्य पदक जीता |
2007 की कामनवेल्थ कुश्ती चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता |
2007 की एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में उन्होंने रजत पदक प्राप्त किया |
2008 की एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में सुशील कुमार ने कांस्य पदक जीता |
2008 के बीजिंग ओलंपिक में व्यक्तिगत कांस्य पदक जीतकर सुशील कुमार ने इतिहास में एक नया पन्ना जोड़ दिया |
Tags : Sushil Kumar Solanki Biography, Sushil Kumar Wrestling Category, Sushil Kumar Bronze Medal, Sushil Kumar Wrestling Category Sushil Kumar Solanki Ka Jeevan Parichay.