तानिया सचदेव का जीवन परिचय Tania Sachdev Biography In Hindi

Tania Sachdev Biography In Hindi

तानिया सचदेव का जीवन परिचय (Tania Sachdev Biography In Hindi Language)

Tania Sachdev Biography In Hindi

नाम : तानिया सचदेव
जन्म : 20 अगस्त, 1986
जन्मस्थान : दिल्ली

भारतीय शतरंज की ग्लैमर गर्ल तानिया सचदेव 11 सितम्बर 2007 को ईरान में एशियाई महिला शतरंज की क्वीन बन गईं | इसी वर्ष उन्होंने शतरंज की राष्ट्रीय चैंपियनशिप भी जीती थी | उनका सपना है कि अब वह विश्व की चैंपियनशिप जीतें । सीनियर वर्ग में एशियाई चैंपियनशिप उनका अब तक का सबसे बड़ा खिताब है | वह महिला ग्रैंड मास्टर बन गई हैं |

तानिया सचदेव का जीवन परिचय (Tania Sachdev Biography In Hindi)

तानिया सचदेव ग्रैंड मास्टर बनने वाली भारत की आठवीं महिला खिलाड़ी हैं । उनसे पूर्व एस. विजयलक्ष्मी, कोनेरू हम्पी, एस. मीनाक्षी, आरती रामास्वामी, निशा मोहोता, स्वाति घाटे और द्रोनावल्ली हरिका ने ग्रैंड मास्टर खिताब हासिल किए हैं ।

तानिया सचदेव की मां का नाम अंजू सचदेव है । तानिया दिल्ली में साहित्य की छात्रा हैं । उत्तरी भारत से तानिया शतरंज की सबसे होनहार खिलाड़ी हैं । इससे पूर्व प्राय: सभी शतरंज महिला खिलाड़ी दक्षिणी भारत से हैं ।

2007 में तेहरान में हुई इस एशियाई चैंपियनशिप के फाइनल राउंड में तानिया ने चीन की खिलाड़ी जू वेनजुन के साथ 6.5 अंक से ड्रा खेल कर अपना खिताब पाने में सफलता प्राप्त की । इस चैंपियनशिप को जीतकर तानिया ने न केवल स्वर्ण पदक जीता बल्कि विश्व महिला शतरंज चैंपियनशिप के लिए भी क्वालीफाई कर लिया ।

तानिया तथा टॉप सीड लुफेइ रुआन के बराबर अंक थे लेकिन बेहतर टाई ब्रेक के चलते तानिया बाजी मारने में सफल रहीं । चीनी खिलाड़ी को दूसरे स्थान पर संतोष करना पड़ा ।

फाइनल राउंड में रुआन ने हालांकि मेजबान खिलाड़ी अतौसा पौरकाशियां पर जीत दर्ज कर तानिया के साथ अंक बराबर कर लिए थे लेकिन टाई ब्रेक में वह तानिया से पिछड़ गईं । उनके फिडे रेटिंग में 2343 अंक हैं ।

तानिया के कोच का नाम विशाल सरीन है । तानिया एशियाई स्तर पर मिली सफलता का श्रेय अपने कोच को देती हैं ।

तानिया ने 8 वर्ष की आयु में अन्तरराष्ट्रीय स्तर पर विजय प्राप्त की थी । 1994 में उन्होंने नॉरविच में ब्रिटिश चैंपियनशिप में 5 खिताब जीत कर इतिहास रच डाला था । उन्होंने इंटरनेशनल मास्टर नार्म भी जीता था ।

तानिया ने 1997 में 12 वर्ष से कम आयु वर्ग में राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीती थी, फिर 1998 में भी इसी वर्ग में राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीती । 1999 में 19 वर्ष से कम आयु वर्ग में तानिया ने दिल्ली की चैंपियनशिप जीती थी ।

उपलब्धियां :

तानिया ने 1994 में 8 वर्ष की आयु में नॉरविच में ब्रिटिश चैंपियनशिप में 5 खिताब जीते थे और इंटरनेशनल जूनियर मास्टर बनी थीं |

1997 तथा 1998 में तानिया ने 12 वर्ष से कम आयु वर्ग में जूनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप जीती ।

1999 में 19 वर्ष से कम आयु वर्ग में उन्होने दिल्ली की चैंपियनशिप जीती |

2007 में तानिया सचदेव ने चैंपियनशिप जीतकर एशियाई महिला ग्रैंड मास्टर का खिताब जीता और गोल्ड मेडल प्राप्त किया |

More Info Wikipedia Here

Tags : Tania Sachdev Biography In Hindi, Tania Sachdev Chess, Tania Sachdev Achievements, Tania Sachdev History, Tania Sachdev Information, Tania Sachdev Ka Jeevan Parichay.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *