Top 10 Richest YouTubers in India 2019 सबसे ज्यादा कमाई करने वाले यूट्यूबर

आज इस आर्टिकल में मैं आपको यह बताऊंगा कि भारत देश में टॉप 10 युटयुबर्स कौन हैं (Top 10 Richest YouTubers in India 2019 सबसे ज्यादा कमाई करने वाले यूट्यूबर के बारे में).

यूट्यूब, गूगल के बाद दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है और इसी में लोग वीडियो बनाते हैं, जिसे यूट्यूब कहते हैं और इसी के द्वारा यूट्यूब एप्स के माध्यम से पैसा कमाता है और उसका कुछ पोर्शन यूट्यूबर को भी देता है.

सन 2005 में यूट्यूब शुरू किया गया था और इस समय इसके 180 करोड़ यूजर्स है और रोजाना 500 करोड़ वीडियो देखे जाते हैं, जिसकी पापुलैरिटी दिनों दिन बढ़ती जा रही है.

यूट्यूब में लोग कई तरह के वीडियोज  बनाते हैं और अपलोड करते हैं, जैसे कि टेक्नोलॉजी के वीडियो, गेम्स, कॉमेडी, म्यूजिक और मूवीस। इसके साथ ही साथ एजुकेशनल वीडियोज भी अपलोड किए जाते हैं और यह बच्चों से लेकर के बूढ़ों तक अपनी प्रजेंट बनाए हुए हैं.

जिओ मोबाइल आने के बाद हमारे देश में यूट्यूब की ग्रोथ काफी ज्यादा बड़ी है. अगर हम बात करें सन 2016 की तो इससे पहले जो नंबर वन यूट्यूब का चैनल इंडिया में हुआ करता था, वह था टी-सीरीज जिसके की 18 लाख सब्सक्राइब होते थे लेकिन इस समय उसके 1 एक करोड़ 40 लाख सब्सक्राइबर्स है.

You can the video also –

अब आइये बताते की कौन कितना पैसा यूट्यूब से कमाता है –

(10) निशा मधुलिका Nisha Madhulika

हमारी लिस्ट में दसवें नंबर पर हैं निशा मधुलिका जो कि किचन और कुकिंग से संबंधित वीडियोस बनाती हैं यह ज्यादातर वेजीटेरियन डिशेज के बारे में वीडियोस बनाती हैं.

Nisha Madhulika Youtuber

  • सब्सक्राइबर की संख्या  – 73 लाख
  • अब तक कुल Views – 137.40 करोड़
  • यूट्यूब से मासिक कमाई (लगभग) – रू 4.9 लाख
  • यूट्यूब से सालाना कमाई (लगभग) – रू 60 लाख

(9) अजय नागर (CarryMinnati)

नवें नंबर पर आते हैं, कैरी मिनाती यानी अजय नागर। यह यूट्यूब में रोस्टिंग वीडियोस बनाते हैं और इन्होंने यूट्यूब को 2015 में ही स्टार्ट कर दिया था, जबकि यह केवल 15 साल के थे. काफी लोगों के लिए ये एक इंस्पिरेशन है क्योंकि इतनी कम उम्र में ही उन्होंने इतना अच्छा काम करना शुरू कर दिया था.

ajey nagar youtuber india

  • सब्सक्राइबर की संख्या  – 75 लाख
  • अब तक कुल Views – 69.50 करोड़
  • यूट्यूब से मासिक कमाई (लगभग) – रू 6.3 लाख
  • यूट्यूब से सालाना कमाई (लगभग) – रू  77 लाख

(8) टीएस मदान TsMadaan

उसके बाद आठवें नंबर पर आते हैं टीएस मदान जो की लाइफ स्टाइल और लाइफ स्टाइल को इंप्रूव करने के लिए वीडियोस बनाते हैं, जिसमें की स्पोकन इंग्लिश, फिजिकल मेंटल हेल्थ सेल करने की स्किल, जनरल नॉलेज कॉमेडी और इंटरटेनमेंट से संबंधित वीडियोस बनाते हैं.

tsmadaan youtuber in india

  • सब्सक्राइबर की संख्या  – 75 लाख
  • अब तक कुल Views – 80.70 करोड़
  • यूट्यूब से मासिक कमाई (लगभग) – रू 2.8 लाख
  • यूट्यूब से सालाना कमाई (लगभग) – रू  32 लाख

(7) डॉक्टर विवेक बिंद्रा

उसके बाद सातवें नंबर पर आते हैं, डॉक्टर विवेक बिंद्रा जो कि एक मोटिवेशनल स्पीकर है. यह व्यापार से संबंधित कोचिंग देते हैं. यह बिजनेसमैन को अपना बिजनेस को अच्छा करने में भी हेल्प करते हैं. इनकी इंटरपर्सनल स्किल बहुत ही अच्छी है जो कि लोगों को सक्सेसफुल बिजनेस बनाने में मदद करता है.

dr abhinav bindra youtuber india

  • सब्सक्राइबर की संख्या  – 90 लाख
  • अब तक कुल Views –  48.90 करोड़
  • यूट्यूब से मासिक कमाई (लगभग) – रू 4.2 लाख
  • यूट्यूब से सालाना कमाई (लगभग) – रू  49 लाख

(6) TechFactz राजेश कुमार

उसके बाद आते हैं टेकफैक्ट जेट के राजेश कुमार जो कि विज्ञान से संबंधित एजुकेशनल वीडियो हर टॉपिक पर बनाते हैं और इनके वीडियो नॉलेज से भरे हुए होते हैं.

techfactz rajesh kumar youtuber in india

  • सब्सक्राइबर की संख्या  – 1.01 करोड़
  • अब तक कुल Views – 74.40 करोड़
  • यूट्यूब से मासिक कमाई (लगभग) – रू 7 लाख
  • यूट्यूब से सालाना कमाई (लगभग) – रू  84 लाख

(5) संदीप माहेश्वरी Sandeep Maheshwari

पांचवें नंबर पर आते हैं संदीप माहेश्वरी, जो कि एक मोटिवेशनल स्पीकर है. यह यूथ को मोटिवेट करते हैं कि कैसे अपनी लाइफ में सक्सेसफुल हो सकते हैं. यह अपने आप में भी बहुत स्ट्रगल किए हैं और कई बार अपनी जिंदगी में फेल भी हुए हैं, लेकिन फिर भी कभी भी पीछे मुड़ कर नहीं देखा। इनकी एक बहुत फेमस वेबसाइट है इमेजेस बाजार डॉट कॉम Imagesbazaar.com जोकि पेड इमेजेस एडवरटाइजमेंट्स (Image Advertisement) के लिए सेल करती है.

sandeep maheshwari motivational speaker india

  • सब्सक्राइबर की संख्या  – 1.13 करोड़
  • अब तक कुल Views – 60.70 करोड़
  • यूट्यूब से मासिक कमाई (लगभग) – Nil
  • यूट्यूब से सालाना कमाई (लगभग) – Nil

(4) टेक्निकल गुरुजी यानी कि गौरव चौधरी

चौथे नंबर पर आते हैं टेक्निकल गुरुजी (Technical Guruji), यानी कि गौरव चौधरी जो कि टेक्नोलॉजी से संबंधित हिंदी में वीडियो बनाते हैं. यह अक्सर अनबॉक्सिंग (Unboxing)) के वीडियो बनाते हैं वह भी मोबाइल के अनबॉक्सिंग के वीडियोस। हिंदी के टेक्निकल चैनल के रूप में यह काफी फेमस भी हैं.

technical guruji gaurav choudhary indian youtuber

  • सब्सक्राइबर की संख्या  – 1.34 करोड़
  • अब तक कुल Views – 131 करोड़
  • यूट्यूब से मासिक कमाई (लगभग) – रू 6.3 लाख
  • यूट्यूब से सालाना कमाई (लगभग) – रू  77 लाख

(3) आशीष चंचलानी Ashish Chanchlani

तीसरे नंबर पर आते हैं आशीष चंचलानी जो कि यूट्यूब चैनल में वाइन (Vines) के रूप में अपने वीडियो करते हैं. वह डिफरेंट-डिफरेंट कैरक्टर्स को प्ले करते हैं और साथ ही साथ कुछ इनके सहयोगी टीम का साथ लेते हैं.

ashish chanchlani indian youtuber

  • सब्सक्राइबर की संख्या  – 1.347 करोड़
  • अब तक कुल Views – 129.10 करोड़
  • यूट्यूब से मासिक कमाई (लगभग) – रू 15 लाख
  • यूट्यूब से सालाना कमाई (लगभग) – रू  1.80 करोड़

(2) भुवन राम (BB Ki Vines)

दूसरे नंबर पर आते हैं भुवन राम जो की बीबी की वाइंस (BB Ki Vines) नाम से चैनल को चलाते हैं. इन्होंने अपनी जिंदगी में काफी स्ट्रगल किया है, क्योंकि यह एक मिडिल क्लास फैमिली से बिलॉन्ग करते हैं. इन्होंने इस चैनल की शुरुआत 2015 में की थी और यह शुरुआत से ही अपने वीडियोस को स्मार्ट फोन में ही रिकॉर्ड करते आए हैं.

bhuvan ram bb ki vines indian youtuber

  • सब्सक्राइबर की संख्या  – 1.45 करोड़
  • अब तक कुल Views – 188.50 करोड़
  • यूट्यूब से मासिक कमाई (लगभग) – रू 12 लाख
  • यूट्यूब से सालाना कमाई (लगभग) – रू  1.40 करोड़

(1) अमित भडाना Amit Bhadana

सबसे टॉप पर आते हैं, अमित भडाना जो कि एक छोटे से गांव से बिलॉन्ग करते हैं जोकि फरीदाबाद के पास पड़ता है. यह इस प्रकार के वीडियो बनाते हैं, जिसमें की फैमिली एंटरटेनमेंट या जोक्स शामिल होते हैं और इनके वीडियो सभी लोग देख सकते हैं.

amit bhadaan indian youtuber

  • सब्सक्राइबर की संख्या  – 1.58 करोड़
  • अब तक कुल Views – 111.70 करोड़
  • यूट्यूब से मासिक कमाई (लगभग) – रू 9 लाख
  • यूट्यूब से सालाना कमाई (लगभग) – रू  1.05 करोड़