
विजय हजारे का जीवन परिचय – Vijay Hazare Biography And Life History In Hindi Language
नाम : विजय हजारे
जन्म : 11 मार्च, 1915
जन्मस्थान : सांगली, महाराष्ट्र
विजय हजारे भारत के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक थे | उन्होंने टेस्ट मैच में 6 वर्षों तक भारत में अपने श्रेष्ठ खेल का प्रदर्शन किया | 1952 में उनके नेतृत्व में भारत ने इंग्लैंड के विरुद्ध प्रथम टैस्ट विजय चेन्नई में प्राप्त की | विजय हजारे ने 1946 से 1952 के बीच छह वर्ष तक भारत के लिए बल्लेबाजी का श्रेष्ठ प्रदर्शन किया । इस दौरान उन्होंने 30 टैस्ट मैच खेले और कुल 2192 रन 47.65 रनों के औसत से बनाए ।
विजय हजारे का जीवन परिचय – Vijay Hazare Ka Jeevan Parichay (Biography) In Hindi
विजय हजारे का जन्म महाराष्ट्र के सांगली में हुआ था । उन्होंने घरेलू मैचों में महाराष्ट्र, केन्द्रीय भारत तथा बड़ौदा टीमों के लिए क्रिकेट खेला । विजय हजारे ने बल्लेबाजी के अतिरिक्त दाहिने हाथ के मीडियम पेसर के रूप में गेंदबाजी भी की । उन्होंने मात्र 60 रन देकर 20 विकेट भी लिए ।
विजय हजारे का प्रथम श्रेणी क्रिकेट का कैरियर भी बहुत शानदार रहा, जिसमें उनका औसत 58.38 का रहा । उन्होंने प्रथम श्रेणी के 238 मैच खेले, जिनमें 18740 रन बनाए । इसमें उनके 60 शतक भी शामिल हैं । उनके प्रथम श्रेणी मैच के कैरियर में दो बार ऐसे शानदार मौके आए जब उन्होंने तिहरे शतक बनाए । एक बार उन्होंने 316 रन बनाए और नाबाद रहे, दूसरी बार उनके बनाए 309 रन यादगार बन गए क्योंकि तब पूरी टीम का स्कोर 387 रन था । विजय हजारे ने टैस्ट मैच में 7 शतक लगाए, जिनमें से दो शतक उन्होंने एक ही मैच में लगाए । ये दोनों शतक विजय हजारे ने 1947-48 में एडीलेड में आस्ट्रेलिया के विरुद्ध लगाए थे । दो अन्य शतक उन्होंने कप्तान के रूप में अपने प्रथम दो मैचों में लगाए, जो 1951 में इंग्लैंड के विरुद्ध खेले गए थे ।
इसे भी पढ़ें- पोली उमरीगर का जीवन परिचय
उन्होंने प्रथम श्रेणी के मैचों में बहुत अधिक विकेट लिए थे । 24.61 के औसत से उन्होंने 595 विकेट लिए ।
विजय हजारे, जहाँ बल्लेबाज तथा गेंदबाज के रूप में खूब सफल थे, टीम के कप्तान के रूप में उतने सफल नहीं हो सके । उन्होंने 14 मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी की, जिनमें से भारत एक टैस्ट मैच इंग्लैंड के विरुद्ध जीत सका, जबकि इंग्लैंड के विरुद्ध पांच मैच भारत ने हारे । अन्य 8 मैच ड्रा रहे |
हजारे 1960 में भारतीय क्रिकेट कमेटी के चेयरमैन रहे । उस समय नरी कान्ट्रेक्टर भारतीय टीम के कप्तान थे । भारतीय क्रिकेट क्लब ने विजय हजारे को ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ देकर सम्मानित किया है । इसमें उन्हें 25000 रुपये का पुरस्कार दिया गया ।
उपलब्धियां – Vijay Hazare Cricketer Ke Achievements In Hindi
विजय हजारे ने कप्तान के रूप में भारतीय टीम को टैस्ट मैच में इंग्लैंड के विरुद्ध प्रथम विजय (1952) में दिलाई |
उन्होंने भारत की ओर से 30 टैस्ट मैच खेले, जिनमें 2192 रन 47.65 रनों की औसत से बनाए |
उन्होंने टैस्ट मैच में 7 शतक लगाए जिसमें दो शतक आस्ट्रेलिया के विरुद्ध एक ही मैच में लगाए |
विजय हजारे ने दाहिने हाथ के मीडियम पेसर के रूप में 61 रन देकर 20 विकेट लिए |
उन्होंने प्रथम श्रेणी के 238 मैच खेले, जिनमें 58.38 के औसत से 18740 रन बनाए |
प्रथम श्रेणी मैचों में विजय हजारे ने 60 शतक लगाए |
उन्होंने दो बार तिहरे शतक लगाए | एक बार 316 नाबाद रन बनाए, दूसरी बार 309 रन बनाए | उस समय टीम का स्कोर 387 रहा था |
प्रथम श्रेणी मैचों में उन्होंने 24.61 के औसत से 595 विकेट लिए |
उन्होंने 14 मैचों में भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी की |
विजय हजारे को ‘क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया’ की ओर से ‘लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड’ दिया गया |
Tags : Vijay Hazare Biography, Vijay Hazare Cricketer Essay And Life History, Vijay Hazare Information, Vijay Hazare In Hindi, Vijay Hazare Cricket Records, Vijay Hazare Trophy And Achievement, Vijay Hazare Jeevan Parichay.