विजेन्द्र कुमार का जीवन परिचय Vijendra Kumar Biography In Hindi

Vijendra Kumar Biography In Hindi

विजेन्द्र कुमार का जीवन परिचय (Vijendra Kumar Biography In Hindi Language)

Vijendra Kumar Biography In Hindi

नाम : विजेन्द्र कुमार
जन्म : 29 अक्टूबर, 1985
जन्मस्थान : कलावाश गांव, भिवानी (हरियाणा)

भारत के बॉक्सर विजेन्द्र कुमार ने 2008 के बीजिंग खेलों में मुकाबले के सेमीफाइनल में पहुंच कर भारतवासियों के मन में ख़ुशी की लहर दौड़ा दी और बाक्सिंग में एक नया इतिहास रच दिया | वह बाक्सिंग में ओलंपिक पदक जीतने वाले प्रथम भारतीय बाक्सर बन गए | 75 किलोग्राम वर्ग में उन्होंने कांस्य पदक जीता ।

2008 के बीजिंग ओलंपिक में भाग लेने के पूर्व विजेन्द्र कुमार ने रेलवे की नौकरी छोड़कर हरियाणा पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर जॉइन किया था । लेकिन 20 अगस्त 2008 को बीजिंग में बॉक्सिंग के सेमीफाइनल में पहुँचने की खुशी में हरियाणा सरकार ने उन्हें डी.एस.पी. बना दिया और उनके लिए 50 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की गई । उन्होंने क्वार्टर फाइनल में इक्वाडोर के मुक्केबाज कार्लोस गोनगोर को 9-4 से पराजित किया ।

उपलब्धियां :

उन्होंने 2001 में सब जूनियर इंटरनेशनल (जर्मनी) में पदक जीता ।

2002 में जूनियर वाई.एम.ए.इंटरनेशनल में विजेन्द्र ने स्वर्ण पदक हासिल किया ।

गोवा कप इंटरनेशनल (2003) में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता ।

इस्लामाबाद में 2004 में हुए सैफ खेलों में उन्होंने रजत पदक जीता ।

2004 में ओलंपिक क्वालिफाइंग, कराची में उन्होंने रजत पदक प्राप्त किया ।

2005 में स्काटलैंड में हुई कामनवेल्थ बाक्सिंग में उन्होंने रजत पदक प्राप्त किया ।

मेलबर्न में हुए कॉमनवेल्थ खेलों (2006) में उन्होंने रजत पदक जीता ।

2006 के सैफ खेलों (कोलंबो) में उन्होंने स्वर्ण पदक जीता |

दोहा एशियाई खेल (2006) में उन्होंने कांस्य पदक प्राप्त किया |

2007 की एशियाई चैंपियनशिप में उन्होंने कांस्य पदक जीता ।

2008 के बीजिंग ओलंपिक में उन्होंने कांस्य पदक जीता । बाक्सिंग में ओलंपिक पदक जीतने वाले विजेन्द्र पहले बाक्सर हैं |

More Info Wikipedia Here

Tags : Vijendra Kumar Biography In Hindi, Vijendra Kumar Boxer, Vijendra Kumar Achievements, Vijender Kumar History, Vijender Kumar Short Biography, Vijender Kumar Information, Vijender Kumar Jeevan Parichay.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *