रू 500 और रू 1000 के नोट ख़त्म होने बाद कैसे क्या करें What To Do After Discontinuation of Rs 500 and Rs 1000 Note

What To do after discontinuation of rs 500 and rs 1000 bank currency notes

दिनांक 8 नवम्बर 2016 को माननीय प्रधानमंत्री जी ने बहुत बड़ा स्टेप लिया, रू 500 और रू 1000 के नोट को ख़त्म करके | इससे उन्होंने करप्शन, काला धन, Terror Money, Hawala धन पार अचानक अटैक किया है | ऐसा मानना है, कि इस कदम को उठाने से इन सब पार लगाम लगेगी |

तो आइये जानते हैं इसकी मुख्य बातें और इससे निपटने के उपाय –

1. रू 500 और रू 1000 के नोटों की 8-9 नवम्बर की मध्य रात्रि से कोई Value नहीं होगी | इनकी जगह पर नए नोट जारी किए जायेगे | रू 500 और रू 2000 के नए नोट RBI द्वारा जारी किए है |

2. ईमरजेन्सी के लिए केवल इनमें 11 नवम्बर तक पुराने नोट स्वीकार किए जायेगे – (i) सरकारी अस्पतालों तथा इनकी दवा की दुकानों में जिसके साथ डाक्टर की Prescription है ; (ii) रेलवे स्टेशन पर टिकट के लिए; (iii) सरकारी बसों के टिकट काउन्टर; (iv) एअरपोर्ट में Airline के टिकट काउन्टर पर; (v)  केंद्र और राज्य सरकार के अन्तर्गत आने वाले Consumer Cooperative Stores में खरीददारी पार; (vi)  केंद्र और राज्य सरकार के अन्तर्गत आने वाले और केंद्र और राज्य सरकार द्वारा Authorized Milk Booth पर; (vii) सरकारी PSU तेल कंपनियों पार पेट्रोल, डीजल और गैस खरीददारी पर; (viii) शवदाह या शव दफनाते वक्त का खर्च; (ix) International Airport पर जो भारत आ रहें हैं या बाहर जा रहें हैं लेकिन 500 रुपये से कम; (x) विदेशी टूरिस्ट को विदेशी करेंसी में 5000 रुपये से कम |

3. 9 नवम्बर को सारे बैंक ATM बंद रहेगें |

आगे कैसे होगा –

A. पुराने नोट बदलने के लिए,

1. 10 नवम्बर से 24 नवम्बर तक, रू 4000 तक किसी पोस्ट ऑफिस या बैंक में बदल सकते हैं | लेकिन इसके साथ आपको आधार कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, PAN कार्ड, पासपोर्ट, या कोई सरकारी पहचान पत्र की कापी देना होगा (इनमें से कोई एक) |

2. 25 नवम्बर से 30 दिसम्बर तक, रू 4000 से ज्यादा किसी पोस्ट ऑफिस या बैंक में बदल सकते हैं | लेकिन इसके साथ आपको आधार कार्ड, राशन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, वोटर कार्ड, PAN कार्ड, पासपोर्ट, या कोई सरकारी पहचान पत्र की कापी देना होगा |

B. पुराने नोट कैश पैसा जमा करने के लिए,

1. 10 नवम्बर से 30 दिसम्बर तक पुराने नोट अपने बैंक अकाउंट या पोस्ट आफिस अकाउंट में जमा कर सकते हैं बिना किसी लिमिट के |

2. 31 दिसम्बर से 31 मार्च तक पुराने नोट किसी RBI की ब्रांच में जमा कर सकते हैं बिना किसी लिमिट के लेकिन उसके साथ कोई ID प्रूफ, PAN कार्ड की कापी, और Declaration Form देना होगा |

C. नए नोट का कैश पैसा निकालने के लिए,

1. ATM से – 10 नवम्बर से 18 नवम्बर तक 2000 रूपए प्रतिदिन और 19 नवम्बर की बाद 4000 रुपये प्रतिदिन |

2. बैंक या पोस्ट आफिस से – 10 नवम्बर के बाद नए नोट निकालने के लिए Withdrawal Slip या चेक देना होगा और अधिकतम 10000 रुपये प्रतिदिन (अधिकतम 20000 रुपये प्रति सप्ताह) निकाल सकते हैं |

D. बाज़ार में शापिंग के लिए,

1. 8 नवम्बर के बाद पुराने नोट मान्य नहीं होगे, केवल कुछ जगहों को छोड़कर जैसे हास्पिटल, ट्रेन में टिकट, पेट्रोल पम्प आदि जहाँ पार 11 नवम्बर तक ही पुराने नोट लिए जायेगें | अन्यथा केवल नए नोट स्वीकार किए जायेंगे |

2. 10 नवम्बर के बाद नए नोट सभी जगह स्वीकार किए जायेगें |

E. किसी तरह के भुगतान के लिए,

1. 8 नवम्बर के बाद पुराने नोट मान्य नहीं होगे, केवल कुछ जगहों को छोड़कर | केवल नए नोट स्वीकार किए जायेंगे |

2. 10 नवम्बर के बाद नए नोट सभी जगह स्वीकार किए जायेगें |

3. क्रेडिटकार्ड, डेबिट कार्ड, चेक, ड्राफ्ट, Online से Transaction की कोई लिमिट नहीं है वो हमेशा की तरह काम करते रहेगें |
इसलिए यदि किसी के पास 500 और 1000 रुपये के पुराने नोट हैं तो जल्द से जल्द नए नोटों से बदल ले वर्ना ये नोट एकदम रददी की तरह हो जायेगें |

What To do after discontinuation of rs 500 and rs 1000 bank currency notes

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *